- गांव अलीपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर किया उपचार
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: गांव अलीपुर निवासी पूर्व प्रधान यशपाल सिंह चौहान के पुत्र अर्जुन चौहान (35) की सोमवार को डेंगू के कारण हरियाणा के करनाल में निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मंगलवार को डा. रितु के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में शिविर लगाया गया। इस दौरान 53 मरीजों की जांच की गई, जिनमें दस डेंगू व दस मलेरिया स्लाइड बनाकर जांच की गई। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावा नौ ब्लड सैंपल लेकर जांच हेतु सहारनपुर प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। वहीं, शिविर में बुखार व खांसी की दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान लैब असिस्टेंट सुनील कुमार व अनिल कुमार मौजूद रहे।
डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश
कैराना: मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डा़ शैलेंद्र चौरासिया ने एएनएम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डेंगू व बुखार के प्रकोप को देखते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। साफ-सफाई पर ध्यान आकर्षित कराएं और मच्छर आसपास न पनपने दें। इसके अलावा टीकाकरण व परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार की जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे।