- सीएमओ कार्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण
- स्वास्थ कर्मी अपने ब्लॉक के कर्मियों को करेगें प्रशिक्षित
- कोल्ड चेन कक्ष में कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: सीएमओ कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण देने के लिए बैठक आयोजित की गई। वहां मास्टर ट्रेनरों ने ब्लॉक स्तरीय चिकित्साधिकारी को कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया, ताकि कोरोना वैक्सीन को ठीक तरह से लगायी जा सकें। अब चिकित्साधिकारी अपने-अपने ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मी, आशा, आंगनवाड़ी और हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षित करेगें। वहीं कोल्ड चेन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है, ताकि वहां किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो सके।
शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनर ने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम और कंप्यूटर आपरेटर व कोल्ड चेन हैण्डर को प्रशिक्षण दिया गया। अब ब्लॉक स्तरीय चिकित्साधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने ब्लॉक की स्टॉफ नर्स, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री और हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव और टीकरण के बारें में प्रशिक्षण देंगे।
बता दें कि गत 14 व 15 दिसंबर को वीसी के माध्यम से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव व टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ अमित गुप्ता, डॉ विजय प्रताप सिंह को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया था और मास्टर ट्रेनरों को ब्लॉक स्तरीय स्टॉफ को वैकसीन संबधी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए थे।
प्रशिक्षण में सीएमओ डॉ आरके टंडन, डीआईओ डॉ दीपा सिंह, डिप्टी डीआईओ डॉ संजीव साहू, डब्लूएचओ से डॉ राजेश बडगल, अभिषेक सिंह, संजय सिंह, अनुज श्रीवास्तव व सभी ब्लॉक के सीएचसी अधीक्षक, कंप्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।
कोल्ड चेन कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे
कोरोना वैक्सीन रखने व निगरानी के लिए शुक्रवार को कोल्ड चेन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे व बिजली की नई वायरिंग लगाने का कार्य किया गया, ताकि वहां किसी भी तरह से कोरोना वैक्सीन से छेड़छाड़ न हो सकें। इसके लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है।