- जिपं अध्यक्षा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक, विकास कार्य कराने पर दिया जोर
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। वहां सर्वसम्मति से 54 करोड़ 80 लाख रुपये के बजट पर मोहर लगायी गयी, ताकि क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा सकें। सभी सदस्यों से विकास कार्य कराने पर जोर दिया गया, ताकि कोई भी कार्य अधूरा न रह सकें।
नगर के जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू धामा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। वहां जिलां पंचायत का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सर्वसम्मति से 35 करोड़ दस लाख के सापेक्ष 54 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट को स्वीकृति की गयी, ताकि क्षेत्र का विकास कार्य कराया जा सकें।
उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में अधूरे पडे कार्यों को पूरा करने के लिए कहा है, ताकि क्षेत्र का विकास कराया जा सकें। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मूल बजट 35 करोड़ 81 लाख का स्वीकृत किया गया है। तथा अंकन 28 करोड़ 18 लाख के व्यय का बजट बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया।
सात करोड 63 लाख के बचत के बजट की स्वीकृति दी गयी है। इस मौके पर डीडीओ हुबलाल, अपर मुख्य अधिकारी नईम अख्तर, जिपं सदस्य रविन्द्र बली, मुब्बसीर, राजेन्द्र चौधरी, विराज तोमर, लेखराज प्रधान, बीना तुगाना, रहीसू बोपुरा आदि मौजूद रहे।