Saturday, September 30, 2023
HomeNational Newsभारी बारिश का बढ़ा सितम, कई ट्रेनों समेत बसों की सेवाओं पर...

भारी बारिश का बढ़ा सितम, कई ट्रेनों समेत बसों की सेवाओं पर भी रोक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है। लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों का इंतजाम किया गया है। रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी लेने के बाद पैसेंजर यात्रा पर निकलें। उत्तर रेलवे ने दो दिनों में 52 लाख 93 हजार 938 रुपये यात्रियों को रिफंड किए हैं।

हिमाचल, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में हो रही भारी बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से लेकर अंबाला, फिरोजपुर व मुरादाबाद मंडलों की रेलसेवाएं 15 जुलाई तक बाधित रहेंगी।

लखनऊ रेलखंड की 15 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिसमें सात ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। दूसरी ओर आठ ट्रेनों को बीच रास्ते में निरस्त यानी शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 12238 जम्मूतवी-लखनऊ एक्सप्रेस, 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस व 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस 14 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी।

वहीं गुरुवार को 12325 कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी, जबकि 15 जुलाई को 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट होंगी ये ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से ही चलाई जाएगी। वहीं 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मुरादाबाद से चलेगी, 12328 देहरादून-हावड़ा मुरादाबाद से और 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस सहारनपुर से चलाई जाएगी।

यूपी परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली रूट की बसें कौशांबी बस अड्डे तक ही भेजी जा रही हैं। आनंदविहार या दिल्ली के अन्य बस अड्डों पर यूपी रोडवेज की एसी व साधारण बसों का संचालन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

सहारनपुर, कौशांबी और चंडीगढ़ के अधिकारियों से बात हुई है। उनकी रिपोर्ट पर बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। वहीं जिन यात्रियों ने इन रूटों की बसों में एडवांस में सीट बुक कराई थी, उनको हफ्ते भर में रिफंड भेज दिया जाएगा। यात्री परिवहन विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802877 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में हो रही भारी बारिश के चलते रोडवेज ने अगले आदेश तक दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून रूट की बस सेवाएं रद्द कर दी हैं। आलमबाग बस अड्डे से दिल्ली की 96, उत्तराखंड की 12, हरियाणा की 6 और चंडीगढ़ की 4 बसें कैंसिल की गई हैं। यानी 118 बसों का संचालन रद्द हुआ है।

निराश यात्रियों को फ्लाइट से मिल रही राहत

भारी बारिश के चलते एक ओर बसों और ट्रेनों पर पड़े असर के बाद विमानों से यात्रियों को राहत मिल रही है। विमानों के टिकट अभी आसमान नहीं पहुंचे हैं। लखनऊ से दिल्ली की नॉनस्टॉप फ्लाइटों के टिकट 3536 रुपये से 4166 रुपये तक मिल रहे हैं।

लखनऊ से चंडीगढ़ की इंडिगो की डायरेक्ट उड़ान के टिकट 3601 रुपये तो कनेक्टिंग उड़ान के 8839 रुपये में मिल रहे हैं। लखनऊ से देहरादून के लिए इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट के टिकट 3192 रुपये व एलायंस के 3326 रुपये व कनेक्टिंग उड़ान के 8165 रुपये में मिल रहे हैं। लखनऊ से जम्मू की उड़ान का टिकट इंडिगो एयरलाइंस में 6963 रुपये में मिल रहा है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments