Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

नमस्कार! रैपिड के बेगमपुल स्टेशन पर आपका स्वागत है

  • जारी हुआ बेगमपुल के आधुनिक स्टेशन का डिजाइन
  • स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार का निर्माण कार्य भी शुरू
  • मेट्रो और रैपिड दोनों ट्रेनें रुकेंगी इस स्टेशन पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रैपिड का बेगमपुल स्टेशन अपने आप में बेहद आधुनिक होगा। रविवार को बेगमपुल स्टेशन के डिजाइन जारी कर दिए गए। डिजाइन के अनुसार यह स्टेशन बेहद खूबसुरत होगा। स्टेशन पर खड़े यात्री खुद को किसी यूरोपीय स्टेशन पर खड़े होने जैसा महसूस करेंगे। रविवार को इस स्टेशन के डिजाइन जारी होने के साथ ही इस स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वारों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया।

09 14

बेगमपुल स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए कुल चार द्वार बनाए जाएंगे। इनमें से पहले द्वार का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया। आरआरटीएस अधिकारियों के अनुसार बेगमपुल स्टेशन का यह प्रवेश व निकास द्वार नेशनल इंटर कॉलेज की ओर बनाया जा रहा है।

11 14

मवाना रोड एवं लालकुर्ती की ओर से आने वाले यात्री इसी गेट से अंदर प्रवेश करेंगे। गौरतलब है कि बेगमपुल इलाका मेरठ का सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला इलाका माना जाता है। इसके अलावा इस स्टेशन पर रैपिड के अलावा मेट्रो भी रुकेगी इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन को डिजाइन किया गया है।

12 14

अधिकारियों के अनुसार बेगमपुल स्टेशन को इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि यहां चारों ओर से आने वाली भीड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा सके। यहां बनने वाले चारों प्रेवश व निकास द्वारों में से एक कैंट क्षेत्र की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए होगा।

एक प्रवेश व निकास द्वार सोती गंज की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया जाएगा जबकि एक अन्य द्वार का इस्तेमाल आबूलेन की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए होगा। बेगमपुल स्टेशन पर यात्रियों के लिए कुल 16 एस्कलेटर्स लगाएं जाएंगे। इसके अलावा इस स्टेशन पर भी लिफ्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। रैपिड के बेगमपुल स्टेशन की ऊपरी छत का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

13 14

इस स्टेशन पर ग्राउंड, मैजनाइन व कॉनकोर्स मिलाकर कुल चार लेवल होंगे। बेगमपुल स्टेशन का निर्माण टॉप डाउन तकनीक के आधार पर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में स्टेशन का निर्माण ऊपर से नीचे की ओर किया जाता है। 246 मीटर लंबे इस स्टेशन की कुल चौड़ाई 25 मीटर व गहराई 22 मीटर होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img