Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

हाईवे पर छेड़छाड़ का मामला: कार सवार युवतियों से अश्लीलता, पीएसओ को पीटा

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: नाना के घर से लौट रही दो बहनों के साथ एसयूवी सवार युवकों ने पूरे रास्ते भर अश्लीलता की और फब्तियां कसीं। युवतियों ने सिहानीगेट थाने में केस दर्ज कराया व आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मेरठ स्थित नाना के घर से लौट रहीं कार सवार दो युवतियों का एसयूवी सवार तीन युवकों ने मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक पीछा किया। यही नहीं, रास्ते में अश्लीलता की और उन पर फब्तियां कसीं। युवतियों ने कार की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोक लिया और अश्लीलता करने लगे।

युवतियों के साथ मौजूद उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने विरोध किया तो आरोपियों ने कार से घसीटकर उनके साथ मारपीट की। पीएसओ किसी तरह भागकर पुलिस बूथ पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवतियों का एक प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से सम्बंध होने के कारण पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

नोएडा निवासी युवती ने सिहानीगेट थाने में दी तहरीर में पूरी घटना को विस्तार से लिखा है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने नाना के घर मेरठ घूमने गई थीं। शनिवार की शाम मेरठ से अपने घर नोएडा लौट रही थीं। उनके साथ उनकी छोटी बहन और पीएसओ भी थे।

इस दौरान मेरठ रोड पर सफेद रंग की एसयूवी कार सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। युवक कार को बार-बार ओवरटेक करके उन्हें अश्लील इशारे और फब्तियां कस रहे थे।

आरोपियों ने कई बार कार को ओवरटेक करके उनका रास्ता रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। पीड़िता उनकी हरकतों के बारे में समझ चुकी थी और अपनी कार की स्पीड काफी तेज कर दी।

इस पर आरोपी भी तेज स्पीड से पीछा करने लगे। दो युवकों ने अपने मोबाइल से चलती कार में युवतियों की वीडियो बनाने लगे और फोटो खींचने लगे। यह देख युवतियों के पीएसओ ने उन्हें मना किया। इस पर आरोपी युवक आक्रोशित हो गए और कार को ओवरटेक करके रोक लिया।

बीच सड़क पर पीएसओ के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर जमकर पीटा। वह किसी तरह वहां से भागते हुए मेरठ रोड स्थित एक ट्रैफिक बूथ पर पहुंचे और वहां मौजूद सिपाही को आरोपियों के बारे में जानकारी दी।

इसी दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए। युवतियों ने पुलिस को सारी कहानी बताई। एसएचओ सिहानीगेट ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंजीनियर हैं गिरफ्तार आरोपी

युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी उच्च शिक्षित हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम रोमिल निवासी झूंझनू राजस्थान है जो बीटेक करने के बाद नोएडा सेक्टर- 76 में बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर है। दूसरा आरोपी रजत राना अहिंसा खंड इंदिरापुरम का निवासी है और पुणे से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर है। तीसरा आरोपी शुभम पांडेय इंदिरापुरम का रहने वाला है जो एक निजी कालेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है।

युवती की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।  
                                   -अभिषेक वर्मा, एसपी सिटी

आरोपी युवकों ने अपनी ताकत का दिया हवाला

युवतियों ने बताया कि पीएसओ से मारपीट करने के दौरान आरोपी युवक अपनी ताकत और पहुंच के बारे में भी बता रहे थे। आरोपियों ने कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। उनके पिता बड़े पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत भी कर के देख लो, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। इसलिए शांत चले जाओ।

मेरठ से ही शुरू कर दिया पीछा

आरोपियों ने युवती की कार का मेरठ से ही पीछा शुरू दिया था। इस दौरान उन्होंने कई बार युवतियों की कार को ओवटेक भी किया। युवतियों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे में लग रहे थे। कई बार नजरअंदाज करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

भीड़ का भी नहीं था डर

आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्हें भीड़ का भी डर नहीं था। उन्होंने कार को ओवटेक कर बीच सड़क पर अरेआम अश्लीलता की और पीएसओ को पीटा। भीड़ को देखकर भी वह नहीं डरे। पुलिसकर्मियों के सामने भी अड़े रहे। उनको किसी भी जरा भी डर नहीं था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img