नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इन दिनों टीवी एक्ट्रेस हिना खान गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गई है। इसकी जानकारी हिना ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी। वहीं, बीते दिन एक्ट्रेस ने कीमोथैरेपी कराई है। जिसके लिए हिना ने अपने बाल छोटे कराए हैं और उन्होंने खुद अपने बाल काटते हुए एक भावुक वीडियो साझा किया था। इसी बीच अभिनेत्री ने आज एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उनके शरीर पर उपचार के दौरान पड़े निशान नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें
दरअसल, हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें शॉर्ट हेयर में पिंक कलर का टॉप पहने हिना खान नजर आ रही हैं। हर तस्वीर में हिना चेहरे पर मुस्कान ओढ़े दिख रही हैं। आंखों में निडरता है। तस्वीरों में हिना के शरीर पर कुछ निशान हैं, जो उपचार के दौरान के हैं। इस पोस्ट के साथ हिना खान ने ऐसा हिम्मतभरा कैप्शन लिखा है कि हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
हिना ने पोस्ट के साथ दिया कैप्शन
हिना खान ने लिखा है, ‘इन तस्वीरों में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद’? हिना ने आगे लिखा, ‘निशान मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं, क्योंकि वे उस प्रगति का पहला संकेत हैं जिसकी मैं हकदार हूं। मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा का प्रतिबिंब है, मैं टनल के आखिरी छोर तक रोशनी देख सकती हूं। मैं अपने ठीक होने को देख रही हूं और आपकी हीलिंग के लिए भी प्रार्थना कर रही हूं’।
इन फिल्मी सितारों ने दी हिम्मत
हिना खान की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ तमाम सितारे भी उनकी इन हिम्मत और निडरता की तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री मोना सिंह ने लिखा है, ‘तुम फाइटर हो हिना, यह वक्त भी गुजर जाएगा’। मोनालिसा ने लिखा है, ‘तुम जिस कदर हर परिस्थिति को स्वीकार कर रही हो वह प्रेरित करने वाली है। तुम्हें खूब प्यार और दुआ। निश्चित रूप से तुम इस बीमारी को हराओगी’। इसके अलावा अर्जुन बिजलानी और आरती सिंह ने भी कमेंट किए हैं।