नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शनिदेव को न्याय के देवता माना जाता है। वहीं, शनिवार के दिन शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना की जाती है। दरअसल, जैसे सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है। इसी तरह शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को अर्पित है। माना जाता है कि यदि भगवान शनिदेव की दृष्टि किसी व्यक्ति पर खराब हो तो वह राजा को रंक बना देते हैं।साथ ही अगर वह किसी व्यक्ति पर खुश हैं तो उसकी जिंदगी संवार देते हैं।
लेकिन कहते है कि, शनिदेव को खुश करना इतना आसान नहीं होता है। यदि भक्त सच्चे मन और नियम से इनकी भक्ति करें तों शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं और हमेशा शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी।
शनिदोष से मुक्ति के उपाय..
शनिवार के दिन करें शनिदेव के मंत्रों का जाप
शनिवार के दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए और साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने लिए शनिदेव के मंत्रों का जाप करना चाहिए। साथ ही इस दिन शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।
शनिवार के दिन करें हनुमान की पूजा
शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से शनि दोष को खत्म करने के लिए हनुमान जी पूजा अवश्य करें।
शनिवार के दिन करें पीपल की पूजा
शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें। शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व पीपल के पेड़ की पूजा करके, जल अर्पित करते हुए तेल का दीया जलाने से शनि देव की कृपा हमेशा मिलती है।
शनिवार के दिन इन चीजों का अवश्य करें दान
शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल का दान करना चाहिए। इससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं और शनि दोष भी कम होने लगता है।