नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बताया जा रहा है कि, बैंक ऑफ बड़ौदा में वरिष्ठ प्रबंधक के 250 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आज इस आवेदन करने की अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन भरकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। दरअसल, आज यानि मंगलवार को आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है।
आयु-सीमा
बैंक ऑफ बड़ौदा में वरिष्ठ प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
बीओबी में सीनियर मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाएं।
- होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को बीओबी वरिष्ठ प्रबंधक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अपने अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- पेज डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।