Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसरधना के ऐतिहासिक चर्च में नहीं लगेगा मेला

सरधना के ऐतिहासिक चर्च में नहीं लगेगा मेला

- Advertisement -
  • एसडीएम ने फादर्स और गणमान्य लोगों के साथ की मीटिंग

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कोरोना महामारी ने जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सरधना के ऐतिहासिक चर्च में लगने वाला मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है। मामले को लेकर गुरुवार को एसडीएम ने चर्च प्रशासन व गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की। जिसमें मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

मीटिंग में चर्च प्रबंधक फादर पाकिय नाथन ने एक पत्र एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए कृपाओं की माता का महोत्सव मेला स्थगित करने की बात रखी। मीटिंग में गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। जिसमें तय किया गया कि इस बार चर्च में मेला नहीं लगाया जाएगा। क्योंकि मेले में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

ऐसे में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि नवंबर के दूसरे शनिवार व रविवार को गत वर्षों की भांति प्रार्थना सभा की जाएगी। जिसका टेलीविजन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रार्थना सभा में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्थानीय लोग ही शामिल होंगे।

एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने नगर पालिका को पत्र भेजा है। ताकि चर्च के बाहर कोई दुकान न लगे। मीटिंग में सीओ आरपी शाही, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, सूर्यदेव त्यागी, ठाकुर प्रीतीश, पंकज जैन, फादर पाकिय नाथन, फादर ससिन बाबू आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments