- ऊन-थानाभवन मार्ग पर गांव सापला के पास हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: क्षेत्र के गांव हथछोया के दो युवकों की बाइक देर शाम ऊन-थानाभवन मार्ग पर सापला गांव के पास सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों को ऊन चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
गांव हथछोया निवासी टिंकू (26) पुत्र ओमपाल प्रजापति व राठी कश्यप (23) पुत्र मितरू कश्यप हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से ऊन की ओर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जब वे ऊन-थानाभवन मार्ग पर गांव सापला के पास पहुंचे तो
उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। सूचना पर गश्त कर रही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को ऊन चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डक्टरों ने टिंकू को मृत घोषित कर दिया जबकि राठी कश्यप की हालत गंभीर होने के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने टिंकू के शव का पंचनामा भरकरर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से गांव में शोक छा गया।
मृतक टिंकू विवाहित था। मृतक के परिवार में पत्नी एवं 7 माह का बालक है। दोनों बेहद गरीब परिवार से हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद गांव में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।