- प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में जिलाधिकारी ने देखी साफ-सफाई की व्यवस्था
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने हिंडन नदी पर गढ़ी कलंजरी के निकट 19 करोड़ 98 लाख की निर्धारित धनराशि से निर्माणाधीन 180 मीटर स्पान सेतू एवं पहुँच मार्ग का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता देखी।
मार्च 2021 निर्धारित अवधि तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा निर्माण पुल की गुणवत्ता मानक के अनुसार होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नंबर दो गढ़ी कलंजरी का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्था देखी।
उन्होंने ग्राम प्रधान निर्दोष को निर्देशित किया कि स्कूल में और गांव में साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी रवि दत्त आदि रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1