- कोलकाता, दिल्ली से आए गायकों के भजनों पर झूमें श्रद्धालु
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर के श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर तृतीय श्याम रंग-रंगोली फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बाहर से आए प्रसिद्ध भजन गायकों ने श्याम के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। देर रात्रि फूलों की होली भी चली गई।
शनिवार देर शाम शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम स्थित महाराजा अग्रसेन बारात घर में श्री खाटू श्याम परिवार शामली द्वारा तृतीय श्याम-रंग रंगोली फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। चुलकाना धाम से आए पंडित योगेश शर्मा ने विशेष पूजा अर्चना कर खाटू श्याम को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया।
इस दौरान कोलकाता से आये प्रसिद्ध भजन गायक राज पारीक और दिल्ली से आई प्रसिद्ध भजन गायिका ट्विंकल शर्मा ने श्याम के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस दौरान शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्याम के भजनों पर जमकर नृत्य किया। देर रात्रि फूलों की होली भी खेली गई। भजनों के बाद महा आरती की गई, जिसके बाद प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर नीरज तूफानी, हरीश नामदेव ने भी श्रीकृष्ण के भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अशोक मित्तल, अश्वनी मित्तल, साधुराम सिंघल, आयुष गुप्ता, चिराग, अर्चित मित्तल, नितिन गोयल, अंकित गोयल, काकू, दिनेश, गोविंद, आकाश आदि उपस्थित रहे।