जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चुनाव को लेकर राजनीति तेजी से गर्मा रही है। जहां बीजेपी पार्टी लगातार रैली कर रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल जैसे पॉलिटिशय अपनी पार्टी के लिए कई जगहों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी रैलियों में शामिल हो रहे हैं।
वहीं, आज शुक्रवार को अमित शाह ने राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर टिप्पणी की है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने शराब घोटाले को लेकर बात कही है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कई लोगों को बड़ी बोतल दिखानी पड़ेगी। वहीं, कांग्रेस पर भी तीखे वार किए।
सीएम केजरीवाल के लिए कही ये बात
दरअसल, एक न्यूज एजेंसी में इंटरव्यू देने के दौरान कहा कि ‘एक मतदाता के तौर पर मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखानी पड़ेगी।
सुप्रीम कोर्ट चुनावी जीत का फैसला करेगा?
आगे उन्होंने कहा कि, दिल्ली सीएम के ‘अगर आप मुझे वोट देंगे, तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा’ वाले बयान पर गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट चुनावी जीत और हार पर फैसला करेगा?’
संविधान बदलने पर क्या बोले शाह?
शाह ने भाजपा ने 400 पार और संविधान बदलने की अटकलों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 सालों से हमारे पास संविधान बदलने के लिए बहुमत है। कभी ऐसा नहीं किया। बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस ने किया।’