Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, यहां जानें रुट डायवर्जन प्लान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर है। बता दें कि इस दौरे को लेकर पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।

बताया जा र​हा है कि इस दौरान ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप सेंटर में अमित शाह ग्रेटर चार करोड़वां पौधा लगाएंगे। साथ ही सीआरपीएस के 15 नवनिर्मित भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे।

ये है रुट डायवर्जन प्लान

  • न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-2, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गंतव्य को जा सकेगा।

  • सूरजपुर, फेस-2, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अट्टा मार्किट, अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोक नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर-31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोंडली होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

  • आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

  • यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते है। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img