- Advertisement -
-
मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से कछियाना बस्ती रमपुरा सहित कई इलाकों में भरा पानी
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद आधी रात को अचानक कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया और नजीबाबाद के कई इलाकों कछियाना बस्ती, रमपुरा सहित अन्य जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
आंख खुलते ही लोग अपने घरों में पानी भरा देख हैरान रह गए। पिछले एक सप्ताह के भीतर कई बार नजीबाबाद के इलाके में मालन नदी के उफन जाने से पानी भरा है।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
- Advertisement -