Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliचाक-चौबंद व्यवस्था के किले को नहीं भेद पाए हुड़दंगी

चाक-चौबंद व्यवस्था के किले को नहीं भेद पाए हुड़दंगी

- Advertisement -
  • कोरोना निगेटिव रिपोर्ट व पास नहीं दिखाने पर पुलिस ने दौड़ाया
  • विजयी प्रत्याशियों को बिना शोरगुल के केंद्र से किया गया रवाना
  • विजय जुलूस, घर पर जश्न मनाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पुलिस अधीक्षक ने जैसा कि पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पांचों ब्लॉकों में मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी उसी दर्ज पर पुलिस बल ने अपना काम किया। सबसे पहली बात कोई भी प्रत्याशी या एजेंट कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अंदर प्रवेश नहीं कर सका। किसी ने शोरगुल करने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठी उठाने में भी कतई देर नहीं की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ लगातार पांचों ब्लॉकों में पहुंचते रहे और पुलिस को सख्ती के निर्देश दिए।

शामली शहर के माजरा रोड स्थित ब्रिगेडियार होशियार सिंह इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। पुलिस ने माजरा रोड पर कॉलेज से करीब 500 की दूरी पर बेरीकेडिंग की थी। यहां सबसे पहले प्रत्याशियों और एजेंटों की कोविड निगेटिव रिपोर्ट और पास चेक करते हुए आगे भेजा गया।

इसके बाद कॉलेज गेट पर पास व रिपोर्ट चेक कर कोरोना हेल्प डेस्क पर तापमान चेक करते हुए सैनेटाइजर से हाथ सफा कराने के बाद ही अंदर एंटी दी गई। एंटी पर ही यदि किसी के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या पास नहीं दिखाया और शोर गुल कर अभद्रता का प्रयास किया तो पुलिस व पीएसी ने लाठी उठाने में जरा भी देर नहीं की और उन्हें दौड़ा दिया।

21 1

मतगणना स्थल के बाहर भीड़ को दौड़ाया

मतगणना स्थलों के बाहर भीड़ लगाने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की भी पुलिस ने जमकर खबर ली गई। कई स्थानों पर लाठियां फटकाकर समर्थकों की भीड़ को खदेडा गया। वहीं लगातार पुलिस फोर्स लोगों से कोविड महामारी के चलते भीड़ भाड़ न लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में रहने की अपील कर रही थी। विजयी प्रत्याशियों को भी प्रमाण पत्र देने के बाद बिना किसी शोर गुल के बाहर निकाला गया और रास्ते में या घर पर किसी भी प्रकार का जुलूस या जश्न मनाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर रवाना किया गया।

22 1

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया गया पालन

पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एंटी गेट से लेकर अंदर सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, पास और सैनेटाइजर समेत न जाने क्या-क्या सुरक्षा इंतजाम करता रहा लेकिन गिनती कक्ष में किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ नहीं पढ़ाया। अंदर काउंटिंग रूम में एजेंट एक दूसरे से चिपके खड़े थे। हालांकि मास्क लगे हुए थे लेकिन सिर्फ मास्क ही आवश्यक नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके। पांचों ब्लॉकों के मतगणना कक्षों का यही हाल रहा है।

नहीं जुटने दी समर्थकों की भीड़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन चाक चौकबंद रहा। मतगणना स्थल पर तहसीलदार प्रवीण कुमार पूरे दिन डेरा डाले रहे। उनके साथ कानूनगो सोहनवाल, हल्का लेखपाल लवकेश कुमार के साथ मतगणना स्थल पर पीएससी के साथ-साथ थाना प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। उन्होंने मतगणना स्थल के आस पास किसी भी प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ को जुटने नहीं दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments