- पानी दे रहे किसान से प्रधान के परिजनों ने की मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- पीड़ित पक्ष ने लगाया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी के ग्रामीण ग्राम प्रधान की दबंगई और उत्पीड़न से परेशान होकर ब्राह्मण समाज पलायन करने पर मजबूर हैं। प्रधान की दबंगई से भयभीत ब्राह्मण समाज ने अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं। पीड़ित ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान और उसकी परिजनों की दबंगई के चलते ग्रामीण परेशान है।
रविवार देर शाम अकबरपुर गढ़ी निवासी शिवकुमार पुत्र शेर सिंह पुत्र गांव के समीप स्थित खेतों पर पानी देने के लिए गया था। तभी प्रधान के परिजनों ने शिवकुमार पुरानी रंजीश के चलते लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जान ले हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को हस्तिनापुर स्थित सीएससी भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष में ने थाने पर नामजद तहरीर दी।
तहरीर मिलने के बाद जहां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने थाना पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मकान पर पलायन और बिकाऊ के नोटिस चस्पा कर दिए। थाना प्रभारी विजय बहादुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान पक्ष ने पीडितों ने पहले भी की मारपीट
पीड़ित पक्ष ने बताया कि प्रधान पक्ष द्वारा ब्राहाण समाज के साथ हुई यह पहली घटना नहीं है। मई 2023 में प्रधान पक्ष के लोगों ने पीडितों के साथ गन्ना तोल केंद्र पर मारपीट की थी। जिसमें प्रधान पक्ष के खिलाफ थान पर मुकदमा पंजीकृत है। तभी से प्रधान पक्ष आये दिन उनके साथ घटना करता आ रहा है।
दबंगों के डर से परिवार का कस्बे से पलायन का ऐलान
सरूरपुर: थाना पुलिस द्वारा पीड़ित के घर पर चढ़ाई करके तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे के बाद भी पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेगने के बाद अब पीड़ित ने एडीजी से शिकायत करते हुए कस्बे से पलायन करने का ऐलान किया है। इस संबंध में कस्बा की खिवाई निवासी फारुख पुत्र फरजंदा ने एडीजी को दिए शिकायती पत्र में बताया की गति 6 दिसंबर को उसके घर पर कस्बे के ही आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोलकर तोड़फोड़ मचा दी थी और परिजनों के साथ में मारपीट की थी।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस सूचना के बाद काफी देर से पहुंची और फिर घर के बाहर खड़ी रही जबकि आरोपी घर में आतंक मचाते रहे और महिला और बच्चों के साथ मारपीट करके आराम से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर तहरीर दी। लेकिन पुलिस रेस मामले में आरोपी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आहत होकर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली इसके बाद 156 के तहत कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोर्ट के आदेश पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस के कर्म पर जो नहीं रेंगी जबकि इसे लेकर हमलावरों के होंसले और बुलंद हो गए। इसके बाद उन्होंने इसके बाद फिर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे तंग आकर पीड़ित गरीब परिवार ने अब पलायन का फैसला कर लिया है। इसके बाद पीड़ित ने एडीजी को शिकायती पत्र देते हुए पुलिस की कार्यवाही नहीं करने और दबंगों के डर से कस्बे से पलायन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर पीड़ित ने दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर कस्बा छोड़कर पलायन करने का ऐलान किया है।
बिल वितरण में पालिका कर्मी से मारपीट
मवाना: सोमवार को नगर के मोहल्ला तिहाई में जल मूल्य बिल वितरण के दौरान पालिका कर्मचारी के साथ कहासुनी के चलते अज्ञात युवकों ने मारपीट कर बिल नाले में फेंक दिए। पीड़ित कर्मचारी ने अधिसाशी अधिकारी को घटना की जानकारी दे थाने पर दो लोगों को नामजद समेत पांचों हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। नगर निवासी विवेक पुत्र सुभाष पालिका के जलकल के जलकल विभाग में ठेका प्रथा पर कार्यरत है।
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि वह सोमवार को नगर के मोहल्ला तिहाई में जलमूल्य के बिल वितरण कर रहा था। उस दौरान कुछ युवको ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के विरोध करने पर मारपीट कर रहे लोगों ने जलमूल्य बिल छीनकर नाले में फेंक दिए। पीड़ित कर्मचारी ने घटना की जानकारी अधिसाशी अधिकारी राजीव कुमार को देते हुए थाने पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोेप लगाते हुए मामले की तहरीर दी। इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।