- घटना को अंजाम देने में हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान का नाम आ रहा सामने
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के पावली खुर्द गांव में शुक्रवार सुबह लॉ के छात्र पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला आशीष शर्मा और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल छात्र को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। फिलहाल मौके पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला भी खुर्द गांव का ही है।
पावली खुर्द गांव निवासी पराग पुत्र निरंकार पर शुक्रवार सुबह कार सवार आधा दर्जन हमलावरों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस अफरातफरी में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना में ग्रामीणों का कहना है कि करीब 2 दर्जन से अधिक गोलियां चली है और करीब आधा दर्जन गोली छात्र के शरीर में घुस गई है।
घटना को अंजाम देने वाले एक कार में सवार होकर शुक्रवार सुबह सूरज निकलने से पहले पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला आशीष शर्मा, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने घायल को पहले कंकरखेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उसे गढ़ रोड स्थित न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में सनी काकरान और उसके साथियों का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इस मामले की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है।