- हिलवाड़ी के ग्रामीण आठ किलोमीटर दूर अलावलपुर व बाम गांव में जाते हैं राशन लेने
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: राशन नहीं मिलने व गांव में राशन की दुकान का प्रस्ताव नहीं करने के विरोध में हिलवाड़ी के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। समाधान नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।
हिलवाड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में राशन की दो दुकान थी जो निरस्त कर दी गयी थी। दोनो दुकानों के उपभोक्ताओं को गांव से आठ किलोमीटर दूर अलावलपुर व बाम गांव की दुकानों से जोड़ दिया गया।
आठ किलोमीटर दूर राशन लेने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और सभी राशन भी नहीं मिल पा रहा हैं।गत 16 जुलाई को गांव में राशन की दुकान का प्रस्ताव करके बड़ौत ब्लॉक में भेजा गया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जिसके विरोध में ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की।समाधन नहीं होने पर तहसील में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मोनू, कर्मवीर, हरबीर, विनीत, मदन, मनीष आदि मौजूद थे।
सही खबर