
घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर चुने गए थे। उनके इस सर्वोच्च पद पर आते ही लोगों ने उनके पूर्वजों तक के बारे में खंगालना आरंभ कर दिया था। जब यह बात लिंकन को पता चली तो उन्होंने सभी से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा, यदि आप मेरे विगत जीवन को केवल इसलिए खंगालने का प्रयत्न कर रहे हैं कि मैं अब राष्ट्रपति हूं तो यह मूर्खता के अलावा कुछ नहीं है। राष्ट्रपति तो मैं अब बना हूं, इसलिए कृपया आप मेरे पुराने जीवन के प्रसंगों को खोज-खोजकर उनमें से महानता ढूंढने का प्रयास न करें।
अपनी जिम्मेदारियों की ओर इशारा करते हुए लिंकन ने कहा, मेरा सारा ध्यान अब इस बात पर है कि मैं अपने पद पर रहते हुए ऐसा क्या खास करूं कि अमेरिका पूरे विश्व में एक महान और विकसित राष्ट्र के रूप में समृद्ध हो। यदि मैं अपने देश के लिए कल्याण के कार्य करुंगा तो किसी को भी मेरी महानता बताने के प्रयास नहीं करने पड़ेंगे। मैं चाहता हूं कि मुझे इन बातों से कतई न पहचाना जाए कि मैं गरीब था, मेहनती था, बल्कि इन बातों से पहचाना जाए कि मैंने अपने राष्ट्र के लिए ऐसे कार्य किए जिनसे एक नए युग का सूत्रपात हुआ। मैं चाहता हूं कि आप और हम मिलकर एक ऐसे देश का निर्माण करें जहां पर हर वर्ग समान हो, जहां पर किसी को व्यर्थ ही सताया न जाए। अब्राहम लिंकन का पूरा जीवन प्रेरणादायक है। लिंकन को जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिला है और उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। अब्राहम लिंकन को उनके काम से पहचाना जाता है।
