- ससुरालियों ने मारपीट कर निकाला दिया था
- कई दिन से कोतवाली का चक्कर आ रही पीड़ित
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ले में ससुरालियों के उत्पीड़न से क्षुब्ध युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो यहां भी निराशा हाथ लगी। कई दिन कोतवाली के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो युवती तनाव में आ गई। तनाव के चलते शनिवार को युवती ने आत्महत्या करने की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया।
आदर्शनगर मोहल्ला निवासी मानसी शर्मा पुत्री प्रदीप शर्मा का मोहल्ले के ही युवक से करीब डेढ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल विवाहिता का उत्पीड़न करते आ रहे हैं। करीब पंद्रह दिन पूर्व आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तभी से वह अपने मायके में रह रही है।
आरोप यह भी है कि पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। एक सप्ताह से न्याय के लिए वह कोतवाली के चक्कर काट रही थी। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। तनाव में चल रही युवती ने शनिवार को अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बना लिया।
आत्महत्या करने के लिए उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने आनन फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है।
पहले वीडियो वायरल, फिर हुआ अपहरण
नाबालिग का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, कुछ दिन बाद नाबालिग का अपहरण हो गया। शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया जिसमें उसके माता-पिता ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती है और वीडियो पर लाखों लाइक आने लगे थे और उनकी पुत्री प्रसिद्धि पाने लगी थी
तभी कुछ समय बाद उनकी पुत्री का अपहरण हो गया। थाना किठौर के रहने वाले नाबालिग के माता-पिता का कहना है कि उनकी नाबालिग पुत्री जिसका कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और कुछ दिन बाद अपहरण हो गया है और बताया कि तीन माह हो गए लेकिन उनकी नाबालिग पुत्री का पता नहीं चल पा रहा है । परिजन थाना पुलिस के चक्कर लगा कर परेशान है
लेकिन थाना पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है थाना पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। बताया कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा उनकी पुत्री को कई दिन से परेशान और छेड़छाड़ किया जा रहा था तथा वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।
संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवक का शव
कंकरखेड़ा: शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव श्रद्धापुरी की एक महिला के घर के पंखे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पास के अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया। परिजनों ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
दौराला थाना क्षेत्र के वलीदपुर निवासी सुनील ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह काफी समय से पल्लवपुरम के पी-पॉकेट में रह रहे हैं। उनका 28 वर्षीय पुत्र गौरव सुबह के समय घर पर ही मौजूद था। इसी बीच उसके फोन पर एक परिचित महिला का फोन आया। जिसके बाद युवक श्रद्धापुरी फेस-दो की डबल स्टोरी में महिला के घर पहुंचा। दोपहर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने युवक को कई फोन किए थे, लेकिन युवक का फोन रिसीव नहीं हो रहा था।
दोपहर लगभग दो बजे महिला ने पुलिस को सूचना दी कि युवक ने उनके घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस व महिला युवक को लेकर कैलाशी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को युवक की मौत की जानकारी दी। युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे।
इसी बीच महिला अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौके से भाग गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेडिकल पहुंचा दिया। परिजनों ने महिला व उसके बेटे और दो अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के घर पहुंची। मगर महिला घर पर ताला लगा कर फरार हो गई। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।