Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

Makeup Tips: अगर करवा चौथ पर आप भी दिखना चाहती है खूबसूरत, तो इस आसान तरीके से करें पार्लर जैसा मेकअप

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।आज अविवार ​को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार को लेकर सुहागिन महिलाओं में अलग ही उत्साह होता है। इस दिन महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए खूब तैयार होती हैं। खूबसूरत कपड़े पहनती हैं और साथ ही मेकअप भी करती हैं।लेकिन, कई बार महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय नहीं होता और वह घर पर ही मेकअप कर लेती हैं। अगर करवा चौथ पर तैयार होने के लिए आप पार्लर नहीं जा रही हैं तो घर पर ही कुछ टिप्स को अपनाकर पार्लर जैसा मेकअप आसानी से कर सकती हैं। तो आइए जानते है मेकअप करने का आसान तरीका।

पहला स्टेप

मेकअप चाहे पार्लर में कराना हो या फिर घर पर अपनी स्किन को अच्छी तरह जरूर साफ करें। चेहरे को पहले अच्छे से धो लें, इसके लिए क्लींजर या फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं। फिर टोनर का इस्तेमाल करें और सीरम लगाना न भूलें। इसके बाद चेहरे पर अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर लगाकर त्वचा को हाइड्रेट करें।

दूसरा स्टेप

मेकअप शुरू करने से पहले प्राइमर लगाना न भूलें। प्राइमर की मदद से ही आपकी त्वचा पर मेकअप सही से सेट होता है। अपने चेहरे पर सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर लगाएं, ये आपके ओपन पोर्स को भर देगा और रिंकल्स की समस्या को भी छुपाएगा। इससे आपका मेकअप काला भी नहीं पड़ेगा। प्राइमर के तुरंत बाद मेकअप शुरु न करें, बल्कि 5 मिनट के लिए अपनी त्वचा को ऐसे ही छोड़ दें।

तीसरा स्टेप

जब भी फाउंडेशन खरीदें हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता या उससे एक शेड लाइटर फाउंडेशन लें। ध्यान रखें कि इसका फॉर्मूला हल्का और हाई डेफिनेशन वाला हो। कोशिश करें कि चेहरे पर कम से कम फाउंडेशन लगाएं। उंगलियों या स्पंज की सहायता से फाउंडेशन लगाएं और सेट होने तक इसे ब्लेंड करें।

चौथा स्टेप

चौथे स्टेप पर आई मेकअप करें। इसके लिए आईशैडो लगा सकती हैं। अगर चाहें तो लाइनर, काजलल और मस्कारा लगाकर लुक को हाइलाईट कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि आई मेकअप आपके लुक के ही हिसाब से हो।

पांचवां स्टेप

अपने गालों पर ब्लश और हाइलाइटर लगाएं। गालों पर ब्लश आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इसके साथ ही हाइलाइटर से आपका चेहरा चमकेगा। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए चीकबोन्स, नाक के आसपास हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

छठा स्टेप

छठा स्टेप सबसे जरूरी और आपके लुक को पूरा करने वाला है। इस स्टेप में लिपस्टिक लगाएं। ध्यान रखें ऐसा लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें जो आपके लुक के साथ परफेक्ट लगे। लिपस्टिक ऐसे लगाएं कि होठों का आकार उभर कर आए।

सातवां स्टेप

मेकअप को लाॅक करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर मेकअप स्प्रे करें, ये भी मेकअप को लॉक करेगा और मुलायम, नेचुरल फिनिश देगा। फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करेगा। सेटिंग पाउडर को लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img