Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

न्यू ईयर में मिले ये संकेत तो समझें मां लक्ष्मी की होगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। नया साल हर किसी की जिंदगी में नए नया सवेरा लेकर आता है। बहुत से लोग नए साल की शुरुआत किसी भी एक लक्ष्य को लेकर शुरू करते है। कुछ लोग नए साल से पहले एक लक्ष्य बनाते हैं और उस पर नए साल से अप्लाई करते है। ऐसे में कुछ लोग ये भी सोचते है कि मां लक्ष्मी की कृपा उन लोगों पर साल भर बनी रहे। इसके लिए नए साल के पहले दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करना बेहद आवश्यक होता है। ऐसा करने से वे दोनों प्रसन्न होते है और हमें शुभ फल की प्राप्ति होती है।

33 26

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन और निगमन से पूर्व ही हमें कुछ संकेत देते है। जिससे हमें समझ जाना चाहिए कि या तो मां का आगमन होने वाला है या फिर वे जाने वाली है।

हथेली में खुजली

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली में खुजली होती है, तो ये मां लक्ष्मी के आने या जाने का संकेत होता है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि यदि किसी स्त्री के बाएं हाथ में या फिर किसी पुरुष के दाएं हाथ में खुजली होती है, तो ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा उन पर बरसने वाली होती है। अर्थात उन धन की प्राप्ति होने वाली होती है।

घर में काली चींटी दिखना

घर में लाल चींटियों का होना अशुभ माना जाता है। ऐसे में यदि घर में काली चींटी भी दिखती है, तो लोग परेशान हो जाते है, लेकिन इसमें परेशान होने या डरने की बात नहीं है, क्योंकि काली चींटियों के झुंड को शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर अगर काली चींटियों का झुंड दिखाई देता है, तो समझ जाना चाहिए कि मां आप पर मेहरबान होने वाली है। ये मां लक्ष्मी के घर में आगमन का संकेत होता है।

सपने में सोना या आभूषण दिखना

अक्सर व्यक्ति कई ऐसे सपने देखता है, जो भविष्य को लेकर कुछ संकेत देते हैं। ऐसे में सपने में सोना (गोल्ड) देखना भी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि सोना, सोने से बनी ज्वेलरी दिखाई देती है, तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।

32 30

किसी को सुबह झाड़ू लगाते देखना

अक्सर ऐसा होता है कि हम लोग सुबह-सुबह दरवाजे से बाहर निकलते है और किसी न किसी को झाड़ू लगाते हुए देख ही लेते है। ऐसे में नए साल के पहले ही दिन घर का दरवाजा खोलने के बाद किसी को झाड़ू लगाते हुए देखते है या फिर झाड़ू हाथ में लिए हुए देखते है, तो उससे हमारे घर पर मां लक्ष्मी मेहरबान होती है। साथ ही जल्द ही पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाता है।

चिड़िया और कबूतर का घोंसला

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में कबूतरों का घोंसला बनाना बेहद अशुभ माना गया है, लेकिन अगर कोई चिड़िया घर में घोंसला बनाती है, तो समझ जाएं कि घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img