Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

बेटी को जन्म दिया तो घर में नो एंट्री

  • थापर नगर में ससुराल वालों ने घर का गेट नहीं खोला
  • छह माह की बेटी को लेकर गेट पर खड़ी, मोहल्ले वाले बने तमाशबीन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अगले जन्म मोहे बेटी न कीजो। सुनने में भले ही यह पंक्ति अजीव लगे, लेकिन तेज रफ्तार दुनिया में अब भी ऐे लोग मौजूद हैं जो बेटियों के पैदा होने से नफरत करते हैं। सदर थानांतर्गत थापर नगर गली नंबर-तीन में शुक्रवार को ऐसा ही वाकया लोगों के सामने उस वक्त आया जब ससुराल वालों ने छह माह की बेटी को लिये बहू को घर में नहीं घुसने दिया।

बहू सारा सामान लेकर गेट पर चिल्लाती रही, लेकिन सास ने दरवाजा नहीं खोला। बहू घंटों घर के बाहर खड़ी रोती रही, लेकिन मोहल्ले वाले बजाय मदद करने के तमाशबीन बने रहे। सदर पुलिस भी दो बार आई, लेकिन मदद किये बिना चली गई। खुले आसमान के नीचे लाचार मोनिका अपनी बच्ची को लेकर भाग्य को कोसती रही।

शामली निवासी मोनिका की शादी थापर नगर गली नंबर-तीन में रहने वाले मोहित पुत्र विनोद कर्णवाल के साथ दो साल पहले हुई थी। मोहित प्राइवेट नौकरी करता है। जनवरी महीने में मोनिका ने एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया था। लड़की पैदा होते ही ससुराल वालों का मूड आफ हो गया। मोनिका को ताने मारे जाने लगे।

मोनिका के मायके वालों ने बच्ची होने के बाद एक सप्ताह के लिये घर भेजने को कहा तो ससुराल वाले कहने लगे कि अगर मायके गई तो फिर लौट कर मत आना। बाद में एक सप्ताह के लिये बहू को मायके भेजने के लिये राजी हो गए। मोनिका ने बताया कि छह महीने में एक बार भी न तो पति ने और न ही ससुराल के अन्य लोगों ने फोन करके बेटी के बारे में पूछा।

11 32

शुक्रवार को मोनिका का भाई वीरेन्द्र अपनी बहन और भांजी को लेकर ससुराल आया। बकौल मोनिका काफी देर तक गेट खटखटाने के बाद भी सास ने दरवाजा नहीं खोला। सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक मोनिका अपनी बेटी को भूखे प्यासे अंदाज में लेकर खड़ी रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। बहू को गेट के बाहर खड़ा देखकर गली के काफी लोग एकत्र हो गए लेकिन किसी ने भी मां बेटी की मदद करने की कोशिश नहीं की।

कुछ लोग जरुर मदद के बजाय महिला पर ही कमियां निकालने में लगे हुए थे। बताया जा रहा है पति मोहित तलाक लेना चाहता है, लेकिन मोनिका इसके लिये तैयार नहीं है। बात कुछ भी हो, लेकिन मां-बाप की लड़ाई के बीच में छह माह की वो बच्ची पिस रही है जिसने अभी तक ठीक से दुनिया भी नहीं देखी है।

वहीं, मोनिका के भाई वीरेन्द्र ने बताया कि गरीब होने के कारण पहले ही ताने बहुत मिलते थे, लेकिन अब बहन को इस हालत में देखकर पूरा परिवार दुखी है। वहीं मोनिका ने खुद को किस्मत के भरोसे छोड़कर भाई को वापस शामली भेज दिया है।

पुलिस ने दिखाया अमानवीय पक्ष

पूरे दिन महिला अपनी छह माह की बच्ची को लेकर सड़क पर खडी रही, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। इस बीच सदर थाने की पुलिस दो बार आई, लेकिन पारिवारिक मामला बताते हुए पल्ला झाड़ कर चली गई। रात होते ही पुलिस की ससुराल वालों से सेटिंग हो गई। महिला जब परेशान होकर गेट फांद कर अंदर घुसी तो ससुराल वालों ने पुलिस बुला ली। पुलिस अमानवीय तरीके से महिला को बच्ची समेत थाने ले आई। महिला थाने में बैठी रोती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी।

शामली निवासी मोनिका कर्णवाल अपनी बेटी को लेकर ससुराल के बाहर खड़ी रही। पुलिस और मोहल्ले वालो ने उसकी मदद नहीं की। सास अपनी बहू को घर में अंदर नहीं आने दे रही थी। रात के वक्त मोनिका गेट फांद कर घर के अंदर आ गई। तभी सास ने आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

12 30

दिन भर न्यूट्रल का नाटक करने वाली पुलिस रात को मोनिका के ससुराल गई और मोनिका को बच्ची समेत थाने ले आई। सीओ सदर पूनम सिरोही का कहना है कि पुलिस पारिवारिक मामलों में नहीं पड़ती है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। अगर बातचीत में कोई हल निकलता है तो ठीक है। महिला को थाने इसलिये लाया गया है कि ताकि कोई उसको नुकसान न पहुंचाये।

पति और सौतन पर जहर देकर मारने का आरोप

मेरठ: लिसाड़ी गेट कांच का पुल की रहने वाली विवाहिता गुलअफशा ने पति शहजाद व सौतन पर मारपीट व जहर देने का आरोप लगाया। पुलिस ने गंभीर हालत में विवाहिता को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पीड़िता की बहन ने पति और दूसरी पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अहमद नगर गली नंबर-12 निवासी गुलअफशा ने बताया कि सात पहले उसकी शादी शहजाद के हुई थी।

शादी के उसके एक बेटी आशा व बेटा आजाद है। विवाहिता का आरोप है कि शादी के पति आए दिन मारपीट कर परेशान करता था। और घर खर्च के लिए रुपये मांगने पर तेजाब फेंकने की धमकी देता था। विवाहिता का कहना है कि तीन महीने पहले पति ने हापुड़ निवासी दूसरी महिला से निकाह कर अलग रहने लगा था। शुक्रवार दोपहर को घ र पहुंचे पति और दूसरी पत्नी ने मारपीट जहरीला पदार्थ पिलाकर फरार हो गए।

13 28

चीख-पुकार मचने दोनो जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पड़ोसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...

खांसी में खून आने को हल्के में ना लें: डॉ वीरोत्तम तोमर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: प्रसिद्ध छाती व सांस रोग विशेषज्ञ...

भगवानपुर चट्टावन के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, पड़ताल में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता | किठौर: मुंडाली के भगवानपुर चट्टावन निवासी युवक...

दैनिक जनवाणी की तिरंगा बाइक रैली में उमड़ी भीड़, देशभक्ति का दिखा जज्बा

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी...
spot_imgspot_img