Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

Hair Tips: अगर आपके बाल भी है कमजोर, तो आज ही अपना लें ये टिप्स

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।आजकल झड़ते बालो से महिलाएं बहुत ही परेशान रहती हैं। इसकी वजह से तरह तरह की चीजों का इस्तेमाल करती हैं। जिससे बाल काफी कमजोर हो जाते हैं ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपके बाल घर बैठे लंबे घने और साथ ही जड़ से मजबूत भी हो जाएंगे। इन टिप्स को फॉलो करने का असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा। तो चलिए जानते हैं बिना पैसे खर्च किए बालों को कैसे मजबूत बना सकते हैं।

स्कैल्प की मालिश

नियमित रूप से अगर आप स्कैल्प की मालिश करेंगी तो इससे सिर का रक्त संचार बढ़ेगा। रक्त संचार बढ़ने के बाद बालों की जड़ें और मजबूत होंगी, जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ में भी इजाफा होगा। ऐसे में बिना सोचे हफ्ते में कम से कम तीन बार गुनगुने तेल से स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें।

सफाई का रखें ध्यान

जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, वो अक्सर बाल धोने में आलस दिखाती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप बालों को नियमित रूप से धोकर साफ रखेंगी तो बाल कम झड़ेंगे। बस ध्यान रखें कि सफाई के चक्कर में हर रोज भी बाल न धोएं, इससे उनकी प्राकृतिक चमक खोने लगेगी।

हीट स्टाइलिंग से रहें दूर

अगर चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा लंबे, घने और शाइनी बने रहें तो हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, और कर्लर जैसे हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूर रहें। ये आपके बालों को कमजोर बना सकते हैं। इनके इस्तेमाल को कम करें और यदि जरूरी हो, तो हीट प्रोटेक्शन प्रोडक्ट का उपयोग करें।

तौलिए से रगड़ें नहीं

महिलाएं अक्सर अपने बाल धोने के बाद उसे तौलिए से रगड़ कर सुखाती है, जबकि ये काफी गलत तरीका है। बालों को हमेशा प्राकृतिक रूप से ही सूखने दें। वरना आपके बाल कमजोर हो जाएंगे। तौलिए की जगह आप माइक्रो फाइबर के कपड़े का इस्तेमाल बाल सुखाने में कर सकती हैं।

गीले बालों में आराम से कंघी करें

बाल धोने के बाद महिलाएं अक्सर जल्दबाजी के चक्कर में कंघी करने लगती हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा जब बाल सूख जाएं, तभी कंघी करें। अगर गीले बालों में कंघी करनी पड़ रही है तो हल्के हाथ से ही कंघी करें, ताकि बाल ज्यादा उलझे नहीं। गीले बालों में कंघी करने से ये उलझेंगे और काफी ज्यादा टूटेंगे भी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img