Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

आईआईएमटी के छात्रों में वर्चस्व की लड़ाई, गोली मारी

  • एलएलबी के छात्र को घेर कर सिर में गोली मारी
  • एक शिक्षिका को लेकर चल रहा था विवाद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर थानांतर्गत आइआइएमटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में चला आ रहा विवाद हिंसक होता जा रहा है। शुक्रवार को एक गुट के छात्रों ने एलएलबी के छात्र की घेराबंदी कर गोली मार दी ब्लैक सफारी और तीन बाइकों में सवार होकर आए हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सिर में गोली लगने के कारण छात्र को न्यूटिमा अस्पताल ले जाया गया और वहां से लोकप्रिय अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन यादव कॉलेज से घर लौट रहे थे। सचिन यादव एलएलबी का छात्र है। आइआइएमटी के पीछे अब्दुल्लापुर गांव के समीप ब्लैक सफारी और तीन बाइक पर सवार हमलावरों ने सचिन को घेर लिया। उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। उसके बाद घेराबंदी कर सिर से सटाकर गोली मार दी हैं। मौके पर तमंचा फेंक कर हमलावर छात्र फरार हो गए।

07 14

पुलिस और आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर तीन हमलावरों को पकड़ लिया। तीनों की बाइक भी बरामद कर ली है। सचिन यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को फिलहाल लोकप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आईआईएमटी में एक शिक्षिका को हटाने और न हटाने को लेकर सचिन यादव और जतिन त्यागी के बीच मुद्दा बना हुआ था।

सचिन त्यागी किन्हीं कारणों से शिक्षिका को हटाने की मांग कर रहा था जबकि जतिन गुट इसके खिलाफ था। इसको लेकर तनाव चल रहा था। सचिन यादव को योजनाबद्ध तरीके से उसे जान से मारने की नीयत से उसको सटाकर गोली मारी गई। वहीं घायल छात्र की तरफ से इंस्पेक्टर गंगानगर राजपाल सिंह से सुरक्षा की मांग भी की है। पुलिस गिरफ्तार किये गए छात्रों से पूछताछ कर रही है।

वहीं छात्र को गोली लगने की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार व पूनम सिरोही सीओ सदर देहात मौके पर पहुंचे। और छानबीन करते हुए एसपी देहात ने बताया कि छात्र को गोली मारने वाले आरोपियों में से तीन आरोपी और तीन बाइकों को मौके से हिरासत में लिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img