Monday, May 13, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeआईसीईडी स्थापना को आईआईटी का केंद्रीय जल आयोग के साथ समझौता

आईसीईडी स्थापना को आईआईटी का केंद्रीय जल आयोग के साथ समझौता

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: आईआईटी रुड़की में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर डैम्स (आईसीईडी) की स्थापना के लिए केंद्रीय जल आयोग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के बीच श्रम शक्ति भवन, जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओए पर हस्ताक्षर करने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज कुमार, सचिव, जल संसाधन विभाग, आरडी एंड जीआर (डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर) मंत्रालय, ने जल शक्ति मंत्रालय, प्रो यू पी सिंह, उप निदेशक, आईआईटी रुड़की, श्रीमती देबाश्री मुखर्जी, विशेष सचिव, डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर, जल शक्ति मंत्रालय, आनंद मोहन, संयुक्त सचिव, डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर, जल शक्ति मंत्रालय, कुशविंदर वोहरा, अध्यक्ष केंद्रीय जल आयोग, संजय कुमार सिब्बल, सदस्य डी एंड आर की उपस्थिति में की।

एमओए पर विजय सरन, चीफ इंजीनियर, डीएसओ और प्रोजेक्ट डायरेक्टर,प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी, डीन ऑफ स्पॉन्सर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी, ने क्रमश: सीडब्ल्यूसी और आईआईटी रुड़की की ओर से हस्ताक्षर किए। यह इंटरनेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर डैम्स (आईसीईडी) बांधों के विभिन्न सुरक्षा और पुनर्वास पहलुओं पर केंद्रित रहेगा, जैसे हाइड्रोलॉजिकल, हाइड्रोलिक, स्ट्रक्चरल, भू-तकनीकी, भूकंपीय सुरक्षा मूल्यांकन, और जलाशय अवसादन और गाद नियंत्रण, आदि। इस केंद्र को बांध सुरक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त पृष्ठभूमि और विशेषज्ञता धारी जनशक्ति विकसित करने हेतु बनाया जा रहा है।

यह केंद्र लंबे समय में बांध के पूर्ण जीवन चक्र संचालन के लिए विकसित किया जाएगा। इस एमओए के तहत, जल शक्ति मंत्रालय ने डीआरआईपी चरण II और III के तहत आईआईटी रुड़की को बांधों के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए 108.99 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया है।

इस एमओए हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान, आईआईटी रुड़की में बांध सुरक्षा और पुनर्वास कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर एन के गोयल, थीम समन्वयक प्रो एम एल शर्मा, थीम समन्वयक प्रो जेड अहमद और जल विज्ञान विभाग के प्रमुख, प्रोफेसर बृजेश यादव भी उपस्थित थे। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments