- कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से पकड़ा चार अभियुक्तों
- अभियुक्त प्रति तमंचा पांच से दस हजार रुपए में बेचते थे
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बिजनौर की कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को 315 बोर के आठ बने तमंचे, 202 जिंदा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ दबोचा है। अभियुक्त पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्र तैयार कर रहे थे और प्रति तमंचा पांच हजार से दस हजार रुपए तक बेच रहे थे।
एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में रविवार की दोपहर बताया कि 27 सितम्बर की सुबह डेढ़ बजे सूचना पर बैराज से धर्मनगरी को जाने वाले रास्ते पर ईंख के खेत से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश सोलंकी, एसआई अमित कुमार, संदीप मलिक, कांस्टेबल शुभम राठी, अरविंद, स्वाट टीम से हिमांशु चौहान, कांस्टेबल आदेश कुमार, सुमित कुमार व बैताल जावला ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।
पुलिस ने अमरोहा देहात के गांव नरायणपुर निवासी सतपाल पुत्र दयाराम, धामपुर के गांव तिबड़ी निवासी इतेंद्र कुमार पुत्र महेंद्र, अफजलगढ़ की डूडा कॉलोनी निवासी सुहैल उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय शमीम अहमद व नूरपुर के गांव पुरैना निवासी अतुल पुत्र बल्लू सिंह को 315 बोर के आठ तमंचे, 202 कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहों की मांग बढ़ जाती है, तो वह लोग शस्त्र निर्माण कर प्रति एक तमंचा पांच हजार से दस हजार रुपए में बेचते है, जिससे वह अपने घर का खर्च उठाते है।
पुलिस अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेंगी। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।