- एमडीए के इंजीनियर गर्मी के बीच डटे रहे, ध्वस्तीकरण में चार अवैध कॉलोनी
- 20 से अधिक दुकानें, व्यावसायिक हॉल, ग्रीन बेल्ट पर होटल गिराया
- बड़ी कार्रवाई, एक साथ 16 स्थानों पर गरजा एमडीए का महाबली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की ओर से चारों जोन के 16 उप जोनों में शनिवार को अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला। यह एमडीए के इतिहास में पहला अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चला। अभियान भी एक साथ 16 स्थानों पर चला।
फतेहल्लहपुर में गो तस्कर अकबर बंजारा के अवैध कॉम्प्लेक्स को प्राधिकरण की टीम ने दोपहर में ध्वस्त कर दिया। शहर से बहारी क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के खिलाफ चारों जोन प्रभारी के नेतृत्व में अभियान सुबह शुरू हुआ, जो दोपहर तक चला। एक तरफ गर्मी की तपिश थी, दूसरी तरफ ध्वस्तीकरण का अभियान चल रहा था। बीते दिनों कमिश्नर ने एमडीए का निरीक्षण किया था,
जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे, इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अवैध निर्माण पर सभी 16 सब जोनों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। तभी कमिश्नर ने ऐलान कर दिया था कि 16 जोन में 16 बुलडोजर चलाये जाएंगे। कमिश्नर के आदेश पर शनिवार की सुबह से ही पूरा अमला प्राधिकरण कैंपस में पहुंचा, जहां से अपने-अपने जोन में टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पहुंचा।
यहां हो रही कार्रवाई
जोन ए के अंतर्गत मोहम्मद इकबाल की दो व्यवसाय की दुकानें इस्माइल नगर में, मोहम्मद शफीक की 60 फुटा रोड माधवपुरम में व्यवसायिक इमारत, गो तस्कर अकबर बंजारा की फतेह उल्लाहपुर में व्यवसायिक दुकाने, नीरज की बिजली बंबा बाइपास पर 10 फुटा ऊंची बाउंड्री वाल व गार्ड रूम, जोन बी में ओम प्रकाश यादव बागपत रोड पर दो व्यवसायी दुकाने, दीपक कुमार की दो व्यवसायिक दुकाने, त्रिवेणी एन्क्लेव भोला रोड पर छह दुकाने, फूल बाग कॉलोनी में व्यवसाय इमारत की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि सुबह से ही टीमें लगा दी गई थी, जो दोपहर तक अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली। यह शहर में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई हैं। एमडीए के इतिहास में एक दिन में अलग-अलग सोलह स्थानों पर बुलडोजर अवैध निर्माणों पर कभी नहीं चले। यह भी इतिहास बन गया हैं। डीएम और एसएसपी ने पुलिस उपलब्ध करा दी गई थी। क्योंकि कई स्थानों पर बवाल की संभावनाएं बनी हुई थी, लेकिन इक्का-दुक्का स्थानों पर हलका विरोध भी हुआ, लेकिन अवैध निर्माण ध्वस्त करने के बाद ही टीम लौटी।
लिसाड़ी रोड पर फैक्ट्री पर चला बुलडोजर
मेरठ विकास प्राधिकरण ने जोन-ए के लिसाड़ी रोड स्थित खसरा संख्या 563/6 बिजली-बंबा बाइपास पर करीब 740 वर्ग गज में निर्माणाधीन फैक्ट्री पर बुलडोजर चला दिया। इसका कोई मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं हैं। जोनल वीके सोनकर ने बताया कि कई नोटिस भेजे गए, लेकिन अवैध निर्माण बंद नहीं किया गया, जिसके चलते एमडीए ने ध्वस्तीकरण अभियान चला दिया। इस दौरान फोर्स भी मौजूद रही।
खानापूर्ति पर भड़के सिटी मजिस्टेÑट
मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने गुदड़ी बाजार में अवैध रूप से बनाए गए एक मकान को भी प्राधिकरण ने बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। यह आलिशान मकान था। यहां एमडीए के इंजीनियर मकान तोड़ने में खानापूर्ति कर लौट रहे थे, तभी सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट भड़क गए तथा बोले कि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को बेवजह परेशान किया गया। जब खानापूर्ति की करनी थी तो फिर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को क्यों बुलाया गया।
इस तरह से सिटी मजिस्ट्रेट की नाराजगी देखकर एमडीए की टीम ने फिर से मकान को गिराने में बुलडोजर लगा दिया। इसके बारे में कमिश्नर और डीएम को भी जानकारी दी गई। मेरठ विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर नीरज यादव तोड़फोड़ के नाम पर खानापूर्ति कर रहे थे, जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई, तब जाकर पूरे मकान को जमींदोज किया।
ग्रीन बेल्ट में चला बुलडोजर
मेरठ: एनएच-58 पर केशव ढाबा के बराबर में योगीपुरम चौकी से पहले बाइपास रोड पर निर्माण को ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा अन्य कई होटल और रेस्टोरेंट भी ग्रीन बेल्ट पर बने हैं।