जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर में एम एम इंटर कॉलेज के पास पालिका की भूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को उप जिलाधिकारी व पालिका अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया ।
नगर स्थित एम एम इंटर कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे पालिका की खाली भूमि पड़ी है कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने की नियत से कुछ दिनों पूर्व वहां पर खोखे रख लिए थे ।पालिका अधिकारियों द्वारा उस समय कोई कार्रवाई न किये जाने से उनके हौसले बुलंद होगये थे।
वह लोग खोखो हटाकर अवैध रुप से पालिका की भूमि पर निर्माण कर रहे थे। पालिका की भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत किए जाने पर उप जिला अधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार व पालिका अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निर्माण कार्य में लगे लोगों से जमीन के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा।
वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके ।रिकॉर्ड में भूमि नगरपालिका की होने पर उप जिलाधिकारी के आदेश पर पालिका अधिकारियों ने अवैध रूप से किया जारहा निर्माण रुकवा दिया ।इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक में निर्माण कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही है । उन्होंने कहा कि पालिका की भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।