Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअवैध शराब ने छीनी जिंदगी, दूसरा गंभीर

अवैध शराब ने छीनी जिंदगी, दूसरा गंभीर

- Advertisement -
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित
  • तीसरे दोस्त पर शक, चार लोग हिरासत में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: होली से लगातार शराब पी रहे आभूषण बनाने वाले तीन कारीगरों में दो की अत्यधिक शराब पीने के कारण हालत बिगड़ गई। इसमेें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे कारीगर को गंभीर हालत में न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीसरे दोस्त समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने का आरोप लगाया है।

12 13

सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया ने बताया कि देहली गेट थानांतर्गत सराय लाल दास निवासी पिंटू, अजय और राकेश सराफा बाजार में आभूषण बनाने का काम करते है। होली वाले दिन से तीनों दोस्त लगातार शराब पी रहे है। रविवार सुबह छह बजे भी तीनों दोस्त घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान राकेश जाटव गेट के पास से देसी शराब के पव्वे ले आया।

पिंटू और अजय ने जैसे ही शराब पी तो उनकी हालत बिगड़ गई। पिंटू की नाक से खून निकलने लगा और वो उल्टी करने लगा। जबकि अजय के पेट और सिर में तेजी से दर्द होने लगा। दोनों की हालत बिगड़ने और शोर मचाने के कारण आसपास के लोग एकत्र हो गए और देखते-देखते दोनों लोगों को केएमसी ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर दोनों लोगों को साई हॉस्पिटल ले जाया गया।

जहां पिंटू को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अजय को उसके परिवार वाले न्यूटिमा अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ कोतवाली ने बताया कि इस मामले में तीसरे दोस्त राकेश को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। इस दोस्त पर शक इसलिये किया जा रहा है कि साथ शराब पीने वाले राकेश ने उस दिन शराब क्यों नहीं पी। वहीं, शराब बेचने वाले तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पुलिस ने पिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। सीओ कोतवाली ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इस कारण बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। बिसरा की जांच से पता चलेगा कि शराब जहरीली थी या साधारण। वहीं, दूसरी ओर गंभीर अजय के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि शराब की ओवरडोज के कारण हालत बिगड़ी है। इसके डायलेसिस रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है।

परिजनों में कोहराम

जैसे ही परिजनों को पता चला कि पिंटू की मौत हो गई है। घर में कोहराम मच गया। मां गश खाकर गिर पड़ी। आसपास की और रिश्ते की महिलाओं ने किसी तरह संभाला।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments