- गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी नल की हत्थी भी उतारी
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद : नजीबाबाद तहसील के ग्राम जालबपुर गुदड़ उर्फ खिदरीपुरा में न्यू लक्ष्मी नगर कॉलोनी के बाहर खड़े इंडिया मार्क सरकारी हैंड पंप पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा करते हुए विद्युत मोटर डलवाई गई है और नल की हत्थी भी उतार ली गई। इसके बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि सरकारी नल सार्वजनिक प्रयोग व आम लोगों के लिए होता है नल पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी