- फायरिंग के दौरान दो बदमाश जंगल के रास्ते से फरार
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कोतवाली पुलिस ने पांच बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाशों से अवैध असलाह बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस चेकिंग के दौरान गांव बलवा के जंगल में संदिग्ध पांच लोगों को देखकर पूछताछ करने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश जंगल में फरार हो गया।
पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में भी कांबिंग की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम कंवरपाल पुत्र राजवीर निवासी खेडीकरमू, शोकेंद्र पुत्र शीशपाल निवासी बलवा, योगेंद्र उर्फ जोगेंद्र पुत्र बालू निवासी गांव बहावड़ी बताए हैं।
बदमाशों के कब्जे से तीन मस्कट, दो तमंचे, 12 जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों ने अपने फरार साथियों के नाम नईम निवासी बहावड़ी और विनोद निवासी खुरगान कैराना बताए हैं। कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि पांचों बदमाशों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे।