- आजमगढ़ से पैसे लेकर लौट रहा था इमाम
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: गुरुवार रात आजमगढ़ से पैसे लेकर लौट रहे मस्जिद के इमाम को बेहोश करके बदमाशों ने छह लाख रुपये उड़ा दिए। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।
सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी नईम कासमी मस्जिद में इमाम है। उसने करीब दो माह पूर्व आजमगढ़ निवासी अनीस को घोसियान निवासी अल्लाह बन्दे से छह लाख रुपये उधार दिलाए थे। गुरुवार को वह आजमगढ़ से पैसे लेकर लौट रहा था। मेरठ बेगमपुल के पास वह बेहोश हो गया।
इसी बीच रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। लोगों ने इमाम के फोन से उसके परिजनों को सूचना दी। नानू पुल पर परिजनों ने बस को रुकवा लिया। पूरी बस की तलाशी ली, लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने इमाम को सरधना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
छह लाख गायब होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूछताछ तो घटना हजम नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। एसएसआई अमित जावला ने बताया कि प्रथम दृष्टि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। फिलहाल जांच की जा रही है।