- दस दिनी श्री गणेश उत्सव का आज हुआ समापन।
- देशभर में धूमधाम से आज हो रही है विदाई।
- खुराना परिवार द्वारा भी गणेश विसर्जन किया गया।
- गुप्ता कॉलोनी के परिवार द्वारा घर पर ही किया गया विसर्जन ।
मेरठ। आज अनंत चतुदर्शी के मौके पर देशभर में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। साथ ही 10 दिनी गणेश उत्सव का समापन हो गया है। गणेश प्रतिमाओं को पूजा अर्चना के बाद देशभर में जल प्रवाहित किया जा रहा है।
वहीं खुराना परिवार द्वारा भी गणेश विसर्जन किया गया। बता दें गुप्ता कॉलोनी के परिवार द्वारा घर पर ही विसर्जन किया गया। इस मौक़े पर राजीव खुराना, सोनिया खुराना, कृतिका, मेहक, पार्थ मौजूद रहे। सभी ने भगवान श्री गणेश जी की प्रार्थना की ओर धूम धाम से विसर्जन किया।