- गत तीन वर्षो के शैक्षिक प्रदर्शन की सीबीएससी बोर्ड ने प्रथम श्रेणी प्रदान की
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल को लगातार तीन वर्षों के शैक्षिक प्रदर्शन और समस्त व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर सीबीएसई बोर्ड ने स्कूल को कैटेगरी-ए प्रदान करते हुए प्रथम श्रेणी प्रदान की है। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर/ प्रधानाचार्य डॉ अंजना राजपूत ने कहा कि उनका विद्यालय प्रत्येक छात्र पर व्यक्तिगत रूप से कड़ी मेहनत करने को संकल्परत है। इसी के कारण सीबीएसई बोर्ड से उन्हें यह प्रथम श्रेणी मिली है।
इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ अंजना राजपूत ने कहा कि निकट भविष्य में भी स्कूल इसी प्रकार अपनी गुणवत्ता बनाए रखेगा। इस मौके पर चेयरमैन ओमप्रकाश राजपूत एवं प्रबंध निदेशक अशोक राजपूत ने कहा कि विद्यालय के अनुभवी और योग्य शिक्षकों के कारण ही उन्हें वार्षिक परीक्षा फल में सीबीएसई बोर्ड से कैटेगरी के प्रधान हुई है भविष्य में उपलब्धि को बनाए रखेंगे और आने वाले वर्षों में भी अपने वार्षिक परीक्षा प्रयास करते रहेंगे।