Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorयोगी सरकार ने गो सेवा व सुरक्षा के लिए उठाए उचित कदम

योगी सरकार ने गो सेवा व सुरक्षा के लिए उठाए उचित कदम

- Advertisement -
  • राष्ट्रीय गो रक्षक दल के कार्यक्रम में गो सेवा व रक्षा की दिलाई गई शपथ

जनवाणी ब्यूरो।

बिजनौर: राष्ट्रीय गो रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्री 1008 गो पीठाधीश्वर श्री श्याम जी महाराज का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सभी को गोमाता की रक्षा व सेवा की शपथ दिलाई गई। मोहल्ला जाटान स्थित एक विद्यालय में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्री 1008 गो पीठाधीश्वर श्री श्याम जी महाराज ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को अब आसरा मिला है। इससे पहले की सरकारों में गोमाता व गोवंश की स्थित बहुत खराब थी।

योगी सरकार में गोवंश की सेवा हो रही, उनकी रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बिजनौर में संगठन को मजबूक करने का आह्वान किया। उन्होंने विमल चौधरी को बिजनौर नगर अध्यक्ष, प्रतीक पाल को नजीबाबाद तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह व तहसील अध्यक्ष अमित चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मंडल महासचिव अतुल पाल, तहसील सचिव सूरज भारद्वाज, मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, बाबूराम, एनएस पाल, रूपचंद, सुनीता कर्णवाल, श्वेता थपलियाल, दीपा शर्मा, पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका चेयरपर्सन दानवती पाल, दीपिका पाल व गौरी शंकर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments