नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। स्मार्टफोन का यूज तो आज के टाईम में हर कोई करता है। लेकिन उसके लिए हम एक अच्छे स्मार्टफोन को सर्च करते हैं। जिसका बैटरी बैकअप भी बढ़िया हो, क्यों कि अगर फोन में बैटरी नहीं होगी तो इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपके भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो यहां आपको काम की जानकारी मिल सकती हैं। दरअसल, फोन में कुछ छोट छोटे बदलाव करके बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में…
गैर-जरूरी एप्स
अगर फोन की बैटरी बहुत कम समय में ही खत्म हो जाती है तो फोन में एक छोटा सा बदलाव कर सकते हैं। डिवाइस में गैर-जरूरी एप्स को रिमूव कर सकते हैं। अक्सर फोन में बिना मतलब के एप मौजूद होते हैं। इस वजह से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। इस छोटी से बदलाव से बैटरी लाइफ सुधर सकती है।
ब्राइटनेस करें कम
काफी लोग फोन में स्क्रीन ब्राइटनेस को बहुत ज्यादा रखते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को बदल दें। दरअसल, फोन में अधिक ब्राइटनेस बैटरी की खपत को बढ़ा देती है, इस वजह से बैटरी थोड़े से इस्तेमाल से ही खत्म हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए फोन में ऑटो ब्राइटनेस मोड को एक्टिव कर सकते हैं।
इंटरनेट और वाईफाई
फोन में अगर आप बिना जरूरत के ही मोबाइल इंटरनेट और वाईफाई को ऑन रखते हैं तो इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो इसमें बदलाव कर सकते हैं। काफी लोग रातभर मोबाइल इंटरनेट ऑन करके रखते हैं, यह भी एक बड़ी गलती है।
गर्म माहौल में इस्तेमाल
अगर आप फोन को बहुत गर्म माहौल में इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। दरअसल, फोन को लगातार इस्तेमाल करने से बैटरी गर्म हो सकती है और इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है। ऐसे में आपको फोन को तेज धूप या फिर किसी गर्म जगह पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।