- नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत विधायकों ने शोक किया व्यक्त
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता के निधन के बाद शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री अजित पाल सिंह, वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, मंत्री नोएडा विधायक पंकज सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने गन्ना मंत्री के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की।
मंगलवार को गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में मंत्री, विधायक और गणमान्य लोग पहुंचे। जिनमें जिला प्रभारी मंत्री अजित पपाल सिंह, वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, मंत्री नोएडा विधायक पंकज सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक, रमेश मिश्रा विधायक जौनपुर, सीपी शुक्ला विधायक बस्ती, नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, अमरकांत राणा, डॉक्टर प्रवीन कंबोज, राकेश प्रताप पीलीभीत, केके सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, जगत सिंह पूर्व विधायक, अमन शुक्ला, अजय प्रताप सिंह निदेशक गन्ना विभाग, ठाकुर अनूप सिंह पूर्व बार संघ अध्यक्ष, श्रीमोहन तायल, अनिल मलिक किसान नेता, आशुतोष पांडेय अध्यक्ष ब्राह्मण युवजन सभा, ज्ञानचंद सिंघल, वेदप्रकाश जी, जयदेव जी, राजकुमार, संजय जी, दिवाकर जी, बृजराज गिरी जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी मेरठ, सलिल द्विवेदी हनुमान धाम, मुकेश राणा, नौसाद चैयरमेन झिंझाना, अशोक बालियान, नरेश सिरोही, अमित प्रमुख, पूनम कौशिक मंत्री भाजपा, राजकुमार चैयरमेन, ठाकुर मानवीर सिंह, सरिता चौधरी, समरपाल सिंह, दुर्गेश तोमर, अंकुर राणा समेत हजारों की संख्या में पहुंचे नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पूज्य पिताजी ठाकुर रणवीर सिंह के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक सवेंदना व्यक्त की।