Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें नहीं शाम ढलते ही पसरता है अंधेरा

  • ईईएसएल कंपनी के पास है स्ट्रीट लाइटों का ठेका, हेल्पलाइन नंबर भी रहता है व्यस्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम क्षेत्र में जनता को सभी तरह की सुविधाएं मिले इसकी जिम्मेदारी निगम की है। साथ ही जनता के द्वारा चुने गए पार्षदों अपने क्षेत्रों की समस्याओं से निगम को अवगत कराते हुए उनका निस्तारण भी कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन आज भी निगम के कई इलाकों में सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटे सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है।

वहीं कई इलाके ऐसे भी है जहां पर आजतक स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं है। ऐसे में इन जगहो पर रहने वाली जनता शाम ढलते ही अपने घरों में कैद होकर रह जाती है। सड़कों पर पसरा अंधेरा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने में मददगार साबित होने लगता है, लेकिन निगम को इससे कोई सरोकार नहीं है।

वार्ड-38 में 22 हजार की आबादी रहती है, लेकिन इस वार्ड के भोला रोड मेन रोड, रामपुर पावटी का पूरा इलाका, पठानपुरा, संत नगर, शिव वाटिका, वंडर सिटी-प्रथम व द्वितीय, आनंद विहार व खड़ौली क्षेत्र की सभी गलियों में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। आठ बजे के बाद लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं।

street light

क्षेत्र में अंधेरे की वजह से चोरियां होने की घटनाएं लगातार हो रही है। निगम पार्षद मनोज सैनी का कहना है कि वह अपने इलाके में स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए कई बार निगम के अधिकारियों को लिखकर दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। नगर निगम ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की देखभाल व मेंटेनेंस का ठेका एनर्जी एफिशियेंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) कंपनी को दिया हुआ है,

लेकिन कंपनी ने जो हेल्पलाइन नंबर संख्या 18001803580 जारी कर रखा है। वह ज्यादातर कवरेज क्षेत्र से बाहर रहता है। ऐसे में अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की समस्या को लेकर आम जनता यदि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने की कोशिश करती है तो नंबर नहीं लगता। यह स्थिति ज्यादातर रहती है, लेकिन कभी नंबर लग भी जाता है। रविवार को हमने ही इस बात की पुष्टि करने के लिए चार बार कोशिश की तो द नेटवर्क इज कंजेस्टिड की आवाज सुनाई दी। ऐसे में सड़कों पर अंधेरा होने की समस्या को लेकर निगम तक आम जनता कैसे अपनी बात पहुंचाए यह बड़ा सवाल है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UPSE Result 2024: जारी हुआ यूपीएस फाइनल का रिजल्ट,शक्ति दुबे का रहा दबदबा!,ऐसे डाउनलोड करें अपना परिणाम

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img