जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: रटौल बस स्टेण्ड पर एक महिला ने शराब के नशे मे जमकर हगामा काटा और आटो मे बैठी सवारी पर मारपीट का आरोप लगाया। मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों को बुला उनके हवाले किया।
रटौल क्षैत्र मे एक महिला भात नोतने आयी थी।भात नोतने के बाद वह वापस अपने घर जाने लगी। मिली जानकारी के अनुसार महिला शराब के नशे मे थी जब वह रटौल से आटो मे बैठकर बंथला के लिए जाने लगी तो तभी आटो मे बैठी अन्य सवारी से उसकी कहासुनी हो गयी, जिससे दोनो के बीच हल्की मारपीट हुई।
जिसके बाद महिला बिफर गयी और रटौल बस स्टेण्ड के चोराहे पर नशे की हालत मे हगामा शुरू कर दिया। जिससे वहा भीड इखटा हो गयी और महिला ने वहा हगामा खडा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी, लेकिन महिला कास्टेबल ने होने के कारण पुलिसकर्मी उसे उठाने की हिम्मत नही कर पाये।
बाद मे किसी तरह उसे पुलिस चौकी ले जाया गया जहा महिला ने फिर हगामा खडा कर दिया। जिसके बाद उसके रिश्तेदार वहा पहुचे और महिला को किसी तरहा वहा से मना कर ले गये। इस बीच रटौल बस स्टेण्ड पर भीड लगी रही और महिला का हगामा शान्त होने के बाद पब्लिक वहा से हटी।