Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय क्राॅस कंट्री चैम्पियनशि्प—2023 का शुभारम्भ

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय क्राॅस कंट्री चैम्पियनशि्प—2023 का शुभारम्भ

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: श्रीराम काॅलेज में मंगलवार को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्राॅस कंट्री चैम्पियनसिप 2023 की विधिवत शुरूआत के अवसर पर सचिव, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर संजीव बालियान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी नवीन चौधरी, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय चयनकर्ता डा विजय कुमार, श्रीराम काॅेलेज के निदेशक, डा अशोक कुमार, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज के डीन आईक्यूएसी डा विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण डा अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

मंगलवार को खेली गई माॅ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी क्राॅस कंट्री चैम्पियनसिप के बारे में जानकारी देते हुये प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, श्रीराम काॅलेज ने बताया कि प्रतियोगिता में मां शाकुम्भरी, विश्वविद्यालय से संबंधित पुरूष वर्ग में आठ महाविद्यालय के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इनमें श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर, श्री केके जैन डिग्री काॅलेज, खतौली, एसडी (पीजी) काॅलेज, मुजफ्फरनगर, वीवी काॅलेज, शामली, बीआईटी काॅलेज, मुजफ्फरनगर, डीएवी काॅलेज, बुढाना, वीएसपी (पीजी) काॅलेज, कैराना, आईआईएमटी काॅलेज, सहारनपुर तथा महिला वर्ग में मुन्नालाल डिग्री काॅलेज, सहारनपुर, डीएवी काॅलेज, मुजफ्फरनग, एसडी (पीजी) काॅलेज, मुजफ्फरनगर तथा श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर महाविद्यालयों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में पुरूष तथा महिला वर्ग की 10 किमी की दौड कराई गई। जिसमें खिलाडियों ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डा अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम काॅलेज तथा डा प्रेरणा मित्तल श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी महाविद्यालयो के खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी ने के सभी खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर उनको बधाई दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments