जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: इंचौली थाना पुलिस और स्वाट टीम की गोकशों के गैंग से मुठभेड़ हो गई, जिसने एक गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी भी गिरफ्तार आकर लिए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकशों का गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की तो वर्ना कार सवारों को रुकने का इशारा किया। इस पर उन्होंने कार दौड़ाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने वसीम, परवेश, और आकिब को गिरफ्तार कर किया और पूछताछ की तो पता चला कि उनका साथी आकिब खरदौनी के जंगल में छिपा है और वारदात करनी है, इस पर पुलिस तीनों गोकशों को लेकर खरदौनी पहुंची तो वहां बाइक सवार कादिर ने पुलिस पर फायरिंग कर डाली, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे कादिर के पैर में गोली लग गई।
कादिर के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखे, पशु काटने के औजार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि कादिर पर तीन, वसीम पर चार, परवेश पर पांच और आकिब पर तीन मुकदमे कायम है। घायल कादिर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।