- छापे में संजय जैन के यहां से बरामद डायरी से बढ़ सकती है मुसीबतें, दिल्ली, नोएडा और साकेत में की छापेमारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: विश्वकर्मा के साझीदारों के यहां छापे के बाद अरिहंत प्रकाशन के मालिकों तथा उसके उनके एकाउंटेंट व एकाउंटेंट के भाई के ठिकानों पर मारे गए छापों में आयकर के रडार पर रियल एस्टेट के सौदे हैं। जानकारों की मानें तो रियल एस्टेट के सौंदों को खंगाला जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर सुनने में आया है कि विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया लॉच करने वाले कमल ठाकुर के टीपीनगर के कमलानगर निवासी साझीदार संजय जैन की मार्फत ही अरिहंत प्रकाशन के मालिकों ने रियल एस्टेट के कारोबार में कदम रखा।
रियल एस्टेट के कारोबार में अरिहंत के मालिकों की एंट्री के बाद ही उनके खातों को संभालने वाले एकाउंटेंट की दिलचस्पी रियल एस्टेट कारोबार में बढ़ी बतायी जाती है। यह भी पता चला है कि जो एकाउंटेंट पहले अरिहंत के खाते संभालते थे, बाद में उन्होंने जब कारोबारी नफा नुकसान की समझ हो गयी तो उन्होंने जम्मू के कटुवा में यूनिट डाल दी। इसके अलावा भी यूनिटों की बात सुनने में आ रही है। हालांकि कहां-कहां प्रिंटिंग यूनिट डाली गयी हैं। इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है। वो केवल प्रिंटिंग के करोबार तक नहीं रुके बाद में उन्होंने भी रियल एस्टेट के कुछ सौदे किए।
हालांकि इसको लेकर जानकारों के पास कोई खास अपडेट नहीं है, लेकिन प्रिंटिंग के कारोबार में हाथ आजमाने की पुष्ट जानकारी करीबियों से मिली है। वहीं,दूसरी ओर आयकर के अफसरों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे आयकर की टीम ने एक साथ योगेश चंद जैन के दिल्ली, नोएडा और साकेत स्थित आवास पर छापामारी की। उसके साथ ही उनके टीपीनगर स्थित आफिस और परतापुर बाइपास स्थित प्रिटिंग प्रेस पर भी छापामारी की गई। टीम ने प्रकाशन को जमीन की खरीद फरोख्त कराने वाले डीलर मनोज सिंघल के सुपरटेक स्थित आवास और टीपीनगर स्थित आफिस में भी छापामारी की।
उनके आर्किटेक्ट व विक्टोरिया अग्निकांड के आरोपी असित गुप्ता निवासी कचहरी रोड और एकाउंटेंट संजय गुलाहटी के घर पहुंचकर टीम ने सर्च अभियान चलाया है। मनोज सिंघल से अरिहंत प्रकाशन द्वारा खरीदी गई जमीन के बारे में पूछताछ भी की है। योगेश जैन के दिल्ली और नोएडा के आफिस में भी आयकर की टीम ने पहुंचकर जानकारी जुटाई है। सीए एवं उद्यमी संजय रस्तोगी निवासी छावनी क्षेत्र में डोगरा मंदिर के समीप
और उनके भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कालोनी बी ब्लॉक स्थित आवास पर भी छापामारी की गई है। रस्तोगी परिवार की जम्मू-कश्मीर के कटुवा में नाइस पेपर, हिमाचल प्रदेश में एचआर पेपर मिल व सरधना मे सरधना पेपर मिल में आयकर की कार्रवाई की गई। संजय रस्तोगी के भाई मुकुल रस्तोगी के डिफेंस कालोनी स्थित आवास, उनके दामाद रवि के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर भी आयकर सर्वे की कार्रवाई चल रही है।
नोट गिनने को मंगाई मशीन
वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर एचडीएफसी बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है। आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि संजय रस्तोगी की हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में शुगर मिल व पेपर मिल हैं। अरिहंत प्रकाशन और संजय रस्तोगी ने हाल ही में कई स्थानों पर जमीन की खरीद फरोख्त की है।
एसटीएफ ने हथियार तस्कर अनिल बंजी को किया गिरफ्तार
कंकरखेड़ा: स्पेशल टास्क फोर्स ने बृहस्पतिवार रात को कैलाशी अस्पताल के पास से संजीव जीवा गैंग के हथियार तस्कर अनिल बंजी उर्फ अनिल बालियान को भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा। पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गई। आरोपी के एक साथी को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं पकड़े गए हथियारों को सीज कर दिया। एसटीएफ प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि अनिल बंजी उर्फ अनिल बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियारों की तस्करी करता है।
आरोपी के एक साथी को कुछ दिन पूर्व कंकरखेड़ा पुलिस ने भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अनिल बंजी के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुड़ गई थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कैलाशी अस्पताल के पास खड़ा है और दिल्ली भागने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया,
लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के पास से दो विदेशी .30 बोर की रायफल .30 की मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस, एक रिपीट पंप गन 12 बोर, दो मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली हथियारों की तस्करी करने के लिए जा रहा था। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि अवैध प्यार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सिवाया टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी दिखाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दौराला: सिवाया टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार देर रात दो कार सवार युवकों ने टोल मांगने पर टोल बूथ से बाहर निकाल कर टोल कलेक्टर संजीव को पीटा और उसके चेहरे व सीने पर पैर रख दिए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को रात में ही पकड़ लिया था। पिता-पुत्र और उसके दो साथी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें पिता और उसके साथी को थाने से जमानत दे दी गई, जबकि बेटा और अन्य आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। सरसवा गांव निवासी संजीव की बृहस्पतिवार देर रात टोल पर टोल कलेक्टर में ड्यूटी लगी थी।
मेरठ की ओर से आ रही दो कार बगैर टोल दिए वहां से गुजरने लगी। संजीव ने जब टोल मांगा तो कार में सवार युवकों ने पहले संजीव के साथ गाली-गलौज की और खुद को दौराला का बताया, जिस पर संजीव ने कहा कि तुम दौराला के नहीं हो। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच टोल कलेक्टर ने दोनों गाड़ी निकाल दी थी। 10 मिनट बाद ही कार सवार फिर से तीन-चार गाड़ियों और 8-10 बाइक पर पहुंचे। आरोपी टोल बूथ में घुस गए और संजीव के साथ मारपीट करते हुए उसे घसीट कर 10 मीटर तक बाहर ले आए। आरोपियों ने उसके चेहरे और मुंह पर पर भी पैर रख दिए थे। मामले का वीडियो वायरल हुआ।
पुलिस ने आधा घंटे में मुख्य आरोपी परमजीत पुत्र नगेंद्र निवासी धंजू और देदवा निवासी पीयूष पुत्र महाराज सिंह को पकड़ लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी नहीं मिले। इस मामले में टोल प्लाजा मैनेजर अनुज सोम की तहरीर पर परमजीत निवासी धंजू, परमजीत का बेटा तुस्की, अर्जुन पुत्र रामरजु और देदवा निवासी पीयूष के खिलाफ नामजद व 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, इस संबंध में सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि टोल प्रकरण में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो आरोपी को थाने से जमानत दी गई है, एक गाड़ी कब्जे में ली गई है।