Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी में बढ़ रही ठंड, पल-पल बदल रहा मौसम

  • रात का तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकॉर्ड

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में ठंड का दौर शुरू हो गया है। तेजी से बदलाव के चलते मौसम में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। बृहस्पतिवार को लगातार गिरता जा रहा है। बृहस्पतिवार की रात भी सबसे सर्द रही। न्यूनतम स्तर पर तापमान रिकॉर्ड किया गया। आधा नवंबर बीत गया और सर्दी का असर भी तेजी से बढ़ने लगा है।

मौसम में पिछले एक सप्ताह से काफी बदलाव दिखाई दे रहा है। जिस कारण से सुबह और शाम में सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है। दिन में जरूर थोड़ी राहत है, लेकिन शाम होते ही मौसम और भी सर्द हो जाता है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

जबकि अधिकतम आर्द्रता 69 में न्यूनतम 46 दर्ज की गई। बदलते मौसम के साथ बृहस्पतिवार की रात इस बार सबसे ज्यादा सर्द रही है। पहली बार रात का तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी साही का कहना है कि सर्दी का असर अभी धीरे-धीरे और तेजी से बढ़ेगा। रात का तापमान जल्द ही 10 डिग्री से नीचे आ जाएगा।

फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

शहर का प्रदूषण फिर से बढ़ रहा है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के साथ शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 282 दर्ज किया गया है। थोड़े दिन राहत देने के बाद फिर से मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पास पहुंच गया। धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी के चलते जल्द ही यह 300 का आंकड़ा भी पार कर जाएगा। शहर के विभिन्न हिस्सों में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है कि कहीं कोई कूड़ा तो नहीं जला रहा है। पिछले कुछ दिनों से कूड़ा जलाने में भी कमी आई है।

ये है प्रदूषण का स्तर

गंगानगर-236, जयभीमनगर-252, पल्लवपुरम-282, तेजगढ़ी-211, साकेत चौराहा-247, केसरगंज-250

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img