Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

आज बांग्लादेश-ए के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी इंडिया-ए

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को भारत-ए का बांग्लादेश-ए के खिलाफ सेमीफाइनल मैच होगा। सेमीफाइनल में जीत से इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार होगा। भारत को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और सभी जीत में सबसे अहम पहलू यही रहा है कि प्रत्येक मुकाबले में जरूरत पड़ने पर कई मैच विजेता देखने को मिले।

उधर, श्रीलंका-ए बनाम पाकिस्तान-ए के बीच सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा, जबकि भारत-ए की भिड़ंत बांग्लादेश-ए से दोपहर दो बजे होगी।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महत्वपूर्ण मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मानव सुथार और निकिन जोश के अलावा साई सुदर्शन और हंगरगेकर का प्रदर्शन शानदार रहा।

हंगरगेकर (5/42) ने पांच विकेट झटके, जबकि साई सुदर्शन (104 रन) ने शतक जड़कर सुर्खियां बटोंरी। लेकिन, निकिन (53 रन) और बायें हाथ के स्पिनर सुथार (3/36) ने भी अच्छा योगदान दिया। हालांकि, बांग्लादेश की टीम को अब कहीं से भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश ने अच्छी वापसी करते हुए ओमान और अफगानिस्तान को हराकर अंतिम चार चरण में जगह बनाई। तंजिद हसन और महमुदुल हसन ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी संभाली, इन दोनों ने क्रमश: 128 और 111 रन बनाए। वहीं तेज गेंदबाज तंजिम साकिब ने उनकी गेंदबाजी की अगुआई करते हुए सात विकेट झटके।

बांग्लादेश की टीम उम्मीद करेगी कि उनके अनुभवी खिलाड़ी सौम्य सरकार भारत के खिलाफ प्रभावित कर सकें। भारत की निगाहें पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल के नतीजे पर भी लगी होंगी।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा (4/41) और कप्तान यश ढुल (108 रन) टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे जिससे टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की।

हालांकि, नेपाल के खिलाफ मैच में बायें हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू (4/14) के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन (58 रन) और अभिषेक शर्मा (87 रन) ने नौ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में आठ विकेट से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने भी इस मैच में योगदान दिया और तीन विकेट झटके।

भारत-ए टीम: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधू, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर, आकाश सिंह, युवराजसिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, प्रदोष पॉल।

बांग्लादेश-ए टीम: मोहम्मद नईम, तंजिद हसन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, सौम्य सरकार, अकबर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन, रकीबुल हसन, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल, मुसफिक हसन, परवेज हुसैन इमोन, शहादत हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, नईम हसन।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img