Sunday, May 26, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsनेपाल ने बनाया बड़ी जीत का विश्व रिकॉर्ड

नेपाल ने बनाया बड़ी जीत का विश्व रिकॉर्ड

- Advertisement -
  • एशियन गेम्स : नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से हराया की
  • नेपाल के दीपेंद्र के 10 गेंद में 52 रन, 8 छक्के, युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा
  • कुशल मल्ला ने लगाई टी-20 में सबसे तेज सेंचुरी

हांगझोउ, वार्ता |

एशियन गेम्स में बुधवार को नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से हराकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 बनाए। जवाब में मंगोलिया 13.1 ओवर में 41 रन पर आॅलआउट हो गई।

इससे पहले, सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम था। उसने तुर्की के खिलाफ साल 2019 में 257 से जीत दर्ज की थी। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने का भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दीपेंद्र ने चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट में मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।

उन्होंने अपनी पारी में कुल 10 गेंदें खेलीं और 8 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जमाई थी। युवराज ने उसी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगतार 6 छक्के भी जड़े थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद पर ही शतक जड़ दिय। ये टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। दोनों ही बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर टी-20 में शतक लगाने का कारनामा किया था। मल्ला ने 50 गेंद पर 8 चौके, 12 छक्के की मदद से 137 रन की पारी खेली। नेपाल ने इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टीम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए।

पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगान टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। नेपाल की पारी के दौरान बल्लेबाजों ने 26 छक्के लगाए, जो किसी एक मेंस टी-20 इंटरनेशनल पारी के लिए नया रिकॉर्ड है।

इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के मारे थे। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए। इससे पहले, टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम ने 300 प्लस स्कोर नहीं बनाया था। इससे पहले टी-20 और टी-20 इंटरनेशनल इतिहास का रिकॉर्ड अफगान के नाम था, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 278 बनाए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments