नमस्कार, गॉडविन मीडिया समूह में आपका अभिनंदन है। आप पढ़ रहे हैं दैनिक जनवाणी वेबसाइट की खबरें। टी20 विश्व कप में भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ है। पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि, पर्थ की उछाल भरी पिच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम भी यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है।
07:01 PM, 30-OCT-2022
आठ ओवर के बाद अफ्रीका 33/3
आठ ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गंवाकर 33 रन बना लिए हैं। फिलहाल एडेन मार्करम 19 रन और डेविड मिलर दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे। पहली ही गेंद जाकर मिलर के बैटिंग पैड पर लगी। इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। हालांकि, डीआरएस में जब गेंद बल्ले के बगल से जा रही थी तो स्पाइक दिखा। इस पर थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज के फेवर में फैसला सुनाया। हालांकि, रोहित इससे नाखुश दिखे।
06:51 PM, 30-OCT-2022
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने कप्तान तेम्बा बावुमा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। बावुमा 15 गेंदों में 10 रन बना सके। पावरप्ले खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन है। फिलहाल डेविड मिलर और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो को आउट किया था।
06:37 PM, 30-OCT-2022
अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी
पर्थ की पिच पर अर्शदीप सिंह शानदार लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्शदीप ने अब तक अपने दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिए हैं और दो विकेट ले चुके हैं। अपने दूसरे ओवर में भी उन्होंने एडेन मार्करम को खासा परेशान किया। उनके इस ओवर में सिर्फ चार रन बने। चार ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 13 रन है।
06:30 PM, 30-OCT-2022
अफ्रीकी टीम को दो झटके
अर्शदीप सिंह ने अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में कहर बरपाया है। उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। डिकॉक एक रन बना सके। इसके बाद तीसरी गेंद पर राइली रूसो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रूसो खाता भी नहीं खोल सके। रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था। तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर नौ रन है। फिलहाल एडेन मार्करम और तेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं।
06:09 PM, 30-OCT-2022
भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 23 पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।
केएल राहुल नौ रन, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके। हुड्डा को नॉर्त्जे ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक को एनगिडी ने पवेलियन भेजा।
49 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। दोनों मिलकर भारत को 100 रन के पार ले गए। कार्तिक 16वें ओवर में वेन पार्नेल की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच राइली रूसो ने लिया। कार्तिक 15 गेंदों पर छह रन बना सके।
19वें ओवर में भारत को दो-दो झटके लगे। वेन पार्नेल ने इस ओवर में रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया। पार्नेल ने अश्विन को ओवर की पहली गेंद पर रबाडा के हाथों कैच कराया। अश्विन 11 गेंदों में सात रन बना सके। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर पार्नेल ने सूर्यकुमार को महाराज के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार ने पर्थ की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली।
आखिरी ओवर में दो नए बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी मैदान पर थे। ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी रन आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, आखिरी दो गेंदों पर तीन रन बने। 20वें ओवर से छह रन आए। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 32 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।
05:55 PM, 30-OCT-2022
सूर्यकुमार और अश्विन क्रीज पर
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 115 रन है। सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों में 61 रन और रविचंद्रन अश्विन चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने एक वक्त 49 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्या ने कार्तिक के साथ मिलकर पारी संभाली।
05:48 PM, 30-OCT-2022
सूर्यकुमार का अर्धशतक, कार्तिक आउट
सूर्यकुमार यादव ने पर्थ की मुश्किल पिच पर शानदार अर्धशतक जड़ा है। 49 पर भारत को पांचवां झटका लगा था। इसके बाद सूर्यकुमार ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। दोनों मिलकर भारत को 100 रन के पार ले गए। कार्तिक 16वें ओवर में वेन पार्नेल की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच राइली रूसो ने लिया। कार्तिक 15 गेंदों पर छह रन बना सके। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 105 रन है।
05:30 PM, 30-OCT-2022
सूर्या-कार्तिक ने संभाली पारी
12 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। फिलहाल दिनेश कार्तिक दो रन और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। आज के मैच में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने कहर बरपाया। उन्होंने विराट कोहली (12), रोहित शर्मा (15), केएल राहुल (9) और हार्दिक पांड्या समेत चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, एक विकेट को एनरिक नॉर्त्जे को मिला। हार्दिक दो रन बना सके।
05:24 PM, 30-OCT-2022
कार्तिक-सूर्यकुमार पर दारोमदार
10 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल दिनेश कार्तिक एक रन और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज के मैच में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने कहर बरपाया। उन्होंने विराट कोहली (12), रोहित शर्मा (15), केएल राहुल (9) और हार्दिक पांड्या समेत चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, एक विकेट को एनरिक नॉर्त्जे को मिला। हार्दिक दो रन बना सके।
05:13 PM, 30-OCT-2022
भारत को पांचवां झटका
भारत ने 50 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय बल्लेबाज पर्थ के मैदान पर पूरी तरह विफल रहे हैं। 23 पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। केएल राहुल नौ रन, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके। हुड्डा को नॉर्त्जे ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक को एनगिडी ने पवेलियन भेजा। 49 पर भारत का पांचवां विकेट गिरा। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 51 रन है।
05:04 PM, 30-OCT-2022
भारत को तीसरा झटका
भारत को विराट कोहली के रूप में तीसरा और बड़ा झटका लगा है। वह 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। कोहली ने पिछली दो पारियों में नाबाद 82 और नाबाद 62 रन बनाए थे। टीम की पिछली दो जीत में उन्हीं का योगदान था। हालांकि, इस मैच में वह रन नहीं बना सके।
04:59 PM, 30-OCT-2022
पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 33/2
पावरप्ले में भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 33 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल इस मैच में फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा 15 और लोकेश राहुल नौ रन बनाकर आउट हुए। अब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
04:54 PM, 30-OCT-2022
भारत ने एक ओवर में दो विकेट गंवाए
लुंगी एनगिडी ने एक ओवर में भारत को दो झटके दिए हैं। उन्होंने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। कप्तान रोहित के आउट होने के चार गेंद बाद ही राहुल भी आउट हो गए। राहुल ने 14 गेंद में नौ रन बनाए। लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम ने उनका कैच पकड़ा।
04:51 PM, 30-OCT-2022
कप्तान रोहित 15 रन बनाकर आउट
23 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। लुंगी एनगिडी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 15 रन के स्कोर पर आउट किया। एनगिडी ने अपनी ही गेंद पर रोहित का कैच पकड़ा।
04:49 PM, 30-OCT-2022
भारत का स्कोर चार ओवर में 21 रन
चार ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम का स्कोर 21 रन हो चुका है। भारत ने धीमी शुरुआत की है, लेकिन अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है।
04:38 PM, 30-OCT-2022
भारत की धीमी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है। इस बीच रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिल चुका है। कगिसो रबाडा ने अपनी ही गेंद पर रोहित का आसान कैच छोड़ा।
04:30 PM, 30-OCT-2022
भारत की बल्लेबाजी शुरू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। पार्नेल ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया है। लोकेश राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले ओवर में उन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया।
04:07 PM, 30-OCT-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे।
04:04 PM, 30-OCT-2022
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है। वहीं, अक्षर पटेल यह मैच नहीं खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी एक बदलाव किया गया है। तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया गया है।
03:55 PM, 30-OCT-2022
भारत या दक्षिण अफ्रीका को मिलेगी पहली हार
इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ तीन टीमें अजेय रही हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड। आज भारत या दक्षिण अफ्रीका को पहली हार मिल सकती है। इस मैच में बारिश की संभावना भी कम है। ऐसे में मैच का नतीजा आने की संभावना बहुत ज्यादा है। इस स्थिति में दोनों टीमों में से किसी एक को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना पड़ेगा।
03:46 PM, 30-OCT-2022
दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका
मैच से नेट्स में दीपक हुड्डा ने काफी बल्लेबाजी की ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में उन्हें मौका मिल सकता है। हुड्डा को अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन या लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अक्षर की जगह हुड्डा को मौका दिए जाने की संभावना कम है, क्योंकि अक्षर टीम में इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने भी मैच से पहले नेट्स में काफी गेंदबाजी की। इसके बाद माना जा रहा है कि तबरेज शम्सी को बाहर बैठाया जा सकता है और उनकी जगह मार्को यानसेन को मौका दिया जा सकता है। इस स्थिति में केशव महाराज के साथ स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी मार्करम को दी जा सकती है।
03:37 PM, 30-OCT-2022
भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम को किस्मत के साथ की जरूरत होगी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम दुआ करेगी कि भारत दक्षिण अफ्रीका को हरा दे। इस स्थिति में पाकिस्तान अपने बाकी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास सिर्फ पांच अंक होंगे और पाकिस्तान के पास छह अंक हो जाएंगे।
03:28 PM, 30-OCT-2022
आठवें ओवर में बाल-बाल बचे डेविड मिलर
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 विश्व कप 2022 में भारत का तीसरा मुकाबला पर्थ के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं और लगातार तीसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम भी यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी।
भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। भारत के पास तीन मैच में छह अंक होंगे और बाकी दो मैच भारत को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके पास तीन मैच में पांच अंक होंगे और इस टीम का सेमीफाइनल खेलना भी लगभग पक्का हो जाएगा। क्योंकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान और नीदरलैंड से खेलना है।