जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम 10 सितंबर (बुधवार) को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला न केवल टूर्नामेंट में भारत की पहली चुनौती होगी, बल्कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले एक अहम अभ्यास अवसर भी साबित हो सकता है।
मैच की जानकारी?
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
समय: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
टॉस: शाम 7:30 बजे
प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा सवाल
भारतीय टीम प्रबंधन के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शामिल होंगे और किन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। चूंकि UAE की टीम को ऑन पेपर कमजोर माना जा रहा है, ऐसे में भारतीय टीम के पास खिलाड़ियों को परखने और संयोजन तलाशने का बेहतरीन मौका होगा।
टीम का फोकस ऑलराउंडरों पर आधारित संतुलन बनाने पर रहेगा, जिससे आगे के मुकाबलों में रणनीतिक लचीलापन मिल सके।
भारत बनाम UAE: संभावित प्लेइंग-11
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
अभिषेक शर्मा
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शिवम दुबे / रिंकू सिंह
अक्षर पटेल
जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप सिंह
वरुण चक्रवर्ती / कुलदीप यादव
संयुक्त अरब अमीरात:
मुहम्मद वसीम (कप्तान)
अलीशान शराफू
आसिफ खान
अर्यांश शर्मा
राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर)
सिमरनजीत सिंह
ध्रुव पराशर
जुनैद सिद्दीकी
मुहम्मद जवादुल्लाह
मुहम्मद फारूक
मतीउल्लाह खान
पाकिस्तान मैच की तैयारी का अहम पड़ाव
भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से है, जो इस टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच होगा। ऐसे में UAE के खिलाफ यह मैच टीम के लिए ‘ड्रेस रिहर्सल’ की तरह रहेगा, जहां कप्तान और कोच यह देख सकेंगे कि कौन खिलाड़ी दबाव में कैसा प्रदर्शन करता है।
क्या बोले क्रिकेट विश्लेषक?
“भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और यह मैच युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। ऑलराउंडरों के दम पर टीम को संतुलन मिलेगा जो नॉकआउट मुकाबलों में फायदेमंद साबित हो सकता है।”
बता दें कि, भारत UAE के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो जीत की दावेदारी के साथ-साथ अपनी रणनीति और टीम संयोजन को परखने की कोशिश भी करेगा। यह मुकाबला एशिया कप में भारत के सफर की मजबूत शुरुआत और आगामी मुकाबलों की नींव तय करेगा।

